advertisement
RBI ने यस बैंक को मोरेटोरियम पर रख दिया है. केंद्रीय बैंक ने यस बैंक खाताधारक के लिए 50,000 निकासी सीमा तय कर दी है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने किश्तवाड़ में हिज्बुल के 5 संदिग्ध पकड़े हैं. इन पांचों से पूछताछ जारी है.
महाराष्ट्र सरकार ने औरंगाबाद एयरपोर्ट का नाम बदलकर छत्रपति संभाजी महाराज एयरपोर्ट कर दिया है.
रेल मंत्रालय ने बताया है कि होली के चलते मार्च महीने में रेलवे 402 स्पेशल ट्रेन चलाएगा.
यूके के एक कोर्ट ने भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की पांचवी जमानत याचिका खारिज कर दी है. पीएनबी बैंक फ्रॉड केस में मोदी ने जमानत अर्जी दी थी.
ऑस्ट्रेलिया महिला T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गया है. टीम अब 8 मार्च को भारत से भिड़ेगी.
कश्मीर घाटी में ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू कर दी गई है. इससे पहले ये सुविधा केवल सरकारी दफ्तर और बाकी जरूरी सेवाओं के लिए शुरू की गई थी.
सुप्रीम कोर्ट 23 मार्च को गृह मंत्रालय की अपील पर सुनवाई करेगा, जिसमें निर्भया मामले के दोषियों को अलग-अलग फांसी देने की अपील की गई थी.
कांग्रेस के 7 सांसदों को स्पीकर ओम बिड़ला ने पूरे सत्र के लिए सस्पेंड किया.
साल 2012 के निर्भया गैंगरेप केस में चारों दोषियों के लिए दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने नया डेथ वारंट जारी किया है. इस डेथ वारंट में फांसी का वक्त 20 मार्च को सुबह 5.30 बजे तय किया गया है. इस मामले में अब यह आखिरी डेथ वारंट साबित हो सकता है क्योंकि सभी दोषियों ने अपने कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल कर लिया है.
केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने बताया है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्ट्रीज ने तय किया है कि 2019-20 के लिए एम्पलॉइज प्रॉविडेंट फंड (EPF) का रेट घटाकर 8.5 परसेंट कर दिया जाए. जबकि ये पहले 8.65 परसेंट था.
2017 SCC एग्जाम लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 2017 की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम परीक्षा को रद्द करने से इनकार कर दिया है.
मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा बजट 2020-21 पेश करने विधानसभा भवन पहुंचे.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुए दंगों के दौरान हत्या के एक मामले में फरार चल रहे आम आदमी पार्टी (आप) के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन पर हिंसा के समय हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है. IANS को सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है.
समाजवादी पार्टी नेता राम गोपाल यादव और जावेद अली खान ने दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर राज्यसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया
मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में एक गोदाम में आग लग गई. मौके पर कम से कम 7 फायर टेंडर पहुंचे. आग पर काबू पा लिया गया है. अब तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
मुंबई: जेट एयरवेज के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल के घर पर कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी चल रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)