advertisement
देश में सुपर पिंक मून दिखाई दिया है. ये साल 2020 का सबसे बड़ा और चमकीला चंद्रमा है.
स्पाइसजेट ने दिल्ली से चेन्नई जरूरी सामान पहुंचाने के लिए कार्गो पैसेंजर प्लेन की सीटों पर बांध दिया. एयरलाइन ने B737 एयरक्राफ्ट में 11 टन सप्लाई पहुंचाई.
उत्तराखंड में तबलीगी जमात के बारे में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट करने अफवाह फैलाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.
वाट्सएप मैसेज को फॉरवर्ड करने को सीमित करने वाला है. अब आप एक बार में एक ही चैट पर कोई मैसेज फॉरवर्ड कर पाएंगे. बयान के मुताबिक, ये लिमिट कोरोनावायरस महामारी के बीच फैलाए जा रहे फेक न्यूज को रोकने के लिए लगाया जा रहा है.
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को उनके आवास पर शिफ्ट किया गया है, जहां वो डिटेंशन में ही रहेंगी. बता दें कि मुफ्ती 5 अगस्त 2018 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के बाद से हिरासत में कैद हैं. उन्हें जन सुरक्षा कानून (PSA) के तहत नजरबंद किया गया है.
गुजरात के भरूच में कल रात टैगरोस केमिकल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की बिल्डिंग में भीषण आग लग गई थी. आज सुबह आग पर काबू पा लिया गया है. घटना में किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है.
असम में ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIDUF) के विधायक अमीनुल इस्लाम को कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस महानिदेशक के मुताबिक, उन्होंने अस्पतालों और क्वारंटीन सुविधाओं को डिटेंशन सेंटर से भी खराब जगह बताया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी और पोस्ट करने के कारण पिता और बेटे को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. है. उन्हें अदालत में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है. दोनो श्रमिक कुंज में रहते हैं. इनके खिलाफ सेक्टर 93 में रहने वाले एक शख्स ने पुलिस से शिकायत की थी. आरोप है कि इन्होंने प्रधानमंत्री से संबंधित एक पोस्ट व्हाट्सएप पर डाली थी.
मुंबई के कलीना इलाके में एक अज्ञात बाइकसवार युवक ने मणिपुर की लड़की पर थूक दिया. लड़की की शिकायत पर युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 270 और 352 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिये आरोपी की तलाश कर रही है.
जम्मू और कश्मीर के मनकोट में आज सुबह 7:40 बजे नियंत्रण रेखा (LoC) के पास पाकिस्तान ने छोटे हथियारों से और मोर्टार से गोलाबारी कर युद्ध विराम का उल्लंघन किया. भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)