Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Latest News: पाकिस्तान ने पुंछ में सीजफायर उल्लंघन किया

Latest News: पाकिस्तान ने पुंछ में सीजफायर उल्लंघन किया

देश और दुनिया की बड़ी खबरों और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्विंट हिंदी से जुड़ें.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
Latest News in Hindi Live Updates
i
Latest News in Hindi Live Updates
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

पाकिस्तान ने पुंछ में सीजफायर उल्लंघन किया

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सीजफायर उल्लंघन किया है. पाकिस्तान ने पुंछ के शाहपुर और किरनी सेक्टर में गोलीबारी की है.

जम्मू-कश्मीर के बारामूला से जैश का आतंकवादी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के बारामूला से सुरक्षा बलों ने आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद बारामूला के चंदूसा इलाके के शिमलारन नाला के आसपास बुधवार रात घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया गया था.

कर्नाटक:सब्जी बजारों में लोगों की भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग का उड़ रहा मजाक

कर्नाटक में मांडिया के सब्जी बाजार में सब्जी खरीदने के लिए लोगों की भीड़ जुटी. सब्जी खरीदने आए लोग सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंस) को पूरी तरह से नजरअंदाज करते दिखें.

दिल्ली उच्च न्यायालय ने उच्च न्यायालय और अधीनस्थ न्यायालयों का ग्रीष्मकालीन अवकाश निलंबित कर दिया है. राष्ट्रीय राजधानी के न्यायालय जून के महीने में काम करेंगी

सऊदी नीत गठबंधन ने यमन में संघर्ष विराम की घोषणा की

यमन में ईरान समर्थित हुती विद्रोहियों के साथ युद्ध कर रहे सऊदी नीत गठबंधन ने बुधवार को संघर्ष विराम की घोषणा की जो गुरुवार से शुरू होगा.

मध्यप्रदेश में लॉकडाउन में मजदूर ना मिलने की वजह से छतरपुर में फसल की कटाई नहीं हो पा रही है जिससे किसानों की फसल बर्बाद हो रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पाक सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर में अग्रिम चौकियों पर गोलाबारी की

पाकिस्तानी सैनिकों ने लगातार तीसरे दिन बुधवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों पर गोलाबारी की. एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार रात करीब पौने बजे पाकिस्तान ने राजौरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर बिना उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे.

लखनऊ के अस्पताल में आग लगी, कोई हताहत नहीं

लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर की दूसरी मंजिल पर बुधवार रात आग लग गई. पुलिस ने बताया कि आग पर काबू के लिए दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई मरीज घायल नहीं हुआ और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया.

लॉकडाउन के बीच महिला ने पुलिस वैन में दिया बच्ची को जन्म

दक्षिण दिल्ली के किदवई नगर में बुधवार को एक महिला ने पुलिस की एक वैन में एक बच्ची को जन्म दिया. महिला को वैन से अस्पताल ले जाया जा रहा था.

छत्तीसगढ़ में इनामी नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस ने एक लाख रुपए के इनामी नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है. दंतेवाड़ा जिले के पुलिस ऑफिसर अभिषेक पल्लव ने बताया कि किरंदुल थाना क्षेत्र के जंगल में डीआरजी और जिला बल के जवानों ने मीडियामी हुर्रा (20) को गिरफ्तार कर लिया है. पल्लव ने बताया कि हुर्रा साल 2016 में नक्सली संगठन में भर्ती हुआ था और बाद में उसे मलांगिर एरिया कमेटी के अंतर्गत लोकल गुरिल्ला स्क्वाड का सदस्य बनाया गया.

मोदी शानदार शख्स हैं, दवा के निर्यात का भारत का फैसला याद रखेंगे : ट्रम्प

मेडिकल कम्युनिटी के कोविड-19 के इलाज के लिए जूझने के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा के निर्यात को मंजूरी देने के लिए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. इस दवा को कोरोना वायरस के इलाज में कारगर माना जा रहा है.

बद्रीनाथ में बर्फबारी

उत्तराखंड के चमोली जिले के बद्रीनाथ में भारी बर्फबारी हुई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 09 Apr 2020,09:18 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT