advertisement
रविवार सुबह के शुरुआती घंटों में पाकिस्तानी असेंबली को स्थगित कर दिया गया है. अब सोमवार को असेंबली के सदस्य नया प्रधानमंत्री बनाने के लिए मतदान करेंगे. यह सेशन सोमवार को दोपहर 2 बजे शुरू होगा.
शाहबाज शरीफ के बाद भाषण देने आये पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने इमरान खान के 'न्यू पाकिस्तान' के चुनावी स्लोगन पर तंज कसते हुए कहा, "पाकिस्तान और इस सदन को बधाई. वेकलम बैक टू पुराना पाकिस्तान"
अविश्वास प्रस्ताव के परिणाम घोषित होने के बाद विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान नेशनल असेंबली को संबोधित करते हुए इमरान खान की हार को पाकिस्तान के लिए एक नया अध्याय बताया.
शहबाज शरीफ ने अपने भाषण के अंत में शेर पढ़ा कि
जब अपना काफ़िला अज़्म ओ यकीन से निकलेगा,
जहां से चाहेंगे रास्ता वहीं से निकलेगा,
वतन की मिट्टी मुझे एड़ियां रगड़ने दे,
मुझे यकीन है चश्मा वही से निकलेगा।
इमरान खान अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नहीं हैं. उनके खिलाफ नेशनल असेंबली में लाया गया अविश्वास प्रस्ताव 174-0 से पास हो गया है. मालूम हो कि पाकिस्तान के नेशनल असेंबली में बहुमत का आंकड़ा 172 है.
इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग खत्म हो चुकी है और जल्द ही इसका रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा.
जियो न्यूज के अनुसार, पाकिस्तान छोड़ने से रोकने के लिए इमरान खान, विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी को एग्जिट कंट्रोल लिस्ट में डालने के लिए इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गयी है.
पीटीआई के सीनेटर फैसल जावेद खान ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रधानमंत्री आवास को छोड़ दिया है."जब पीएम इमरान खान प्रधानमंत्री आवास से रवाना हो रहे थे मैं उनके साथ था. वो शालीनता से बाहर गए और झुके नहीं. उन्होंने पूरे देश को उठा लिया है. एक पाकिस्तानी होने पर गर्व महसूस कर रहा हूं और उनके जैसा नेता पाकर धन्य हूं."
नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर के इस्तीफे के बाद सरदार अयाज सादिक ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है. इसके साथ ही इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग शुरू हो गयी है. सरदार अयाज सादिक पीएमएल-एन नेता हैं और स्पीकर-डिप्टी स्पीकर की गैर-मौजूदगी में सदन की कार्यवाही को संभाल रहे हैं.
नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर ने इस्तीफा दे दिया है. नेशनल असेंबली के अध्यक्ष ने अपने पद से यह कहते हुए इस्तीफा दिया कि वह प्रधानमंत्री को हटाने के लिए एक विदेशी साजिश में हिस्सा नहीं ले सकते. अपने इस्तीफे की घोषणा करने से पहले, कैसर और सूरी प्रधान मंत्री भवन में प्रधान मंत्री इमरान खान से मिलने गए.
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने ट्वीट कर कहा है कि, "सिर्फ 1 घंटे बचे हैं और कोई वोटिंग नहीं हुई है.कोर्ट के आदेश का उल्लंघन हुआ है. दूसरी बार संविधान तोड़ा जा रहा है. हम यहां सुबह 10 बजे से हैं. अभी भी एजेंडा शुरू नहीं किया है."
पाकिस्तानी नीज चैनल Geo न्यूज ने रिपोर्ट प्रकाशित किया है कि पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश उमर अता बंदियाल मौजूदा राजनीतिक स्थिति के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं. माना जा रहा है कि अगर रात 12 बजे (पाकिस्तान के समयानुसार) तक अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग नहीं होती है तो चीफ जस्टिस की अध्यक्षता में सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की पीठ "कोर्ट की अवमानना" के तहत कार्यवाई कर सकती है.
पाकिस्तानी नीज चैनल Geo न्यूज ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट प्रकाशित किया है कि पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश उमर अता बंदियाल ने मौजूदा राजनीतिक स्थिति के मद्देनजर रात 12 बजे सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे खोलने का फैसला किया है.
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सीनेटर मुस्तफा नवाज खोखर ने सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से कहा है कि अगर सरकार अविश्वास प्रस्ताव नहीं रखती है तो वह एक भूमिका निभाएं.
कांग्रेस ने पार्टी नेता अमरिंदर सिंह बराड़ (राजा वारिंग) को पंजाब कांग्रेस प्रमुख (पीसीसी) और प्रताप सिंह बाजवा को पंजाब के लिए कांग्रेस विधायक दल का नेता नियुक्त किया.
मुंबई क्राइम ब्रांच के डीसीपी नीलोत्पल को मुंबई जोन 2 का नया डीसीपी नियुक्त किया गया है.
जब कयास लगाए जा रहे हैं कि अपने करोड़ों समर्थकों के साथ शिवपाल सिंह यादव बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं, उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट का कवर चेंज करके राजनीतिक गलियारों में बड़ा हिंट दिया है. शिवपाल सिंह यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट के कवर में जो तस्वीर लगाई है उसपर लिखा है- हैं तैयार हम
प्रधान मंत्री इमरान खान के भाग्य का फैसला करने के लिए नेशनल असेंबली ने अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग पर संशय बना हुआ है. इफ्तार के बाद शुरू हुआ सत्र फिर से स्थगित कर दिया गया है और अब ईशा की नमाज के बाद रात 9:30 बजे फिर से शुरू होने की उम्मीद है.
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार को पंजाब में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा और एक हाईवे पर मृत पाई गई एक लड़की की तस्वीर साझा की. सिद्धू ने ट्वीट किया, "(भगवंत) मान साहब, आज धनौला में हाईवे पर एक युवती के हाथ-पैर बंधे हुए मिले और खेम करण में एक व्यक्ति की मौत हो गई."
(इनपुट-आईएएनएस)
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि वह पंजाब पुलिस को सीमापार तस्करी के खतरे को जड़ से खत्म करने के लिए अत्याधुनिक तकनीकी उपकरण उपलब्ध कराने के मुद्दे को उठाने के लिए 12 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे.
पाकिस्तान में वोटिंग को लेकर स्पीकर ने कहा, उनका पीएम के साथ 30 साल का रिश्ता है. इसलिए उन्हें बाहर करने के लिए वोटिंग की अनुमति नहीं दे सकता हूं.
पाकिस्तान के सूचना मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने पीएम इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले ही अपने ट्विटर अकाउंट के बायो में पूर्व सूचना मंत्री लिख लिया है.
पाकिस्तान के नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रहे प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान के समयनुसार रात 9 बजे अपने कैबिनेट की बैठक बुलाई है. जियो न्यूज ने उच्च स्तरीय सूत्रों के हवाले से बताया कि बैठक में अहम फैसले लिए जाने की उम्मीद है. हालांकि, कैबिनेट बैठक ने कई लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया क्योंकि अविश्वास मत के लगभग 8 बजे तक पूरा होने की उम्मीद है और इसमें इमरान खान के बचने की बहुत कम संभावना है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा हिंदी की वकालत (हिंदी को अंग्रेजी के विकल्प के रूप में स्वीकार किया जाना चाहिए) पर पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि हम इसे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं.यह सांस्कृतिक आतंकवाद है.
कोतवाली नगर के कलेक्ट्रेट स्थित सर्जरी कार्यालय में एक तैनात सिपाही ने खुद को सरकारी रायफल से गोली मार ली. गोली लगने की सूचना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप सा मच गया.
मुंबई की एस्प्लेनेड कोर्ट ने NCP नेता शरद पवार के मुंबई आवास के बाहर राज्य सड़क परिवहन निगम के कार्यकर्ताओं के विरोध के सिलसिले में वकील गुणरत्न सदावर्ते को 11 अप्रैल तक और अन्य 109 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पाकिस्तान के नेशनल असेंबली ने अविश्वास प्रस्ताव में देरी करते हुए सत्र को स्थगित कर दिया है, जो प्रधान मंत्री इमरान खान को अपदस्थ कर सकता है.
अध्यक्ष असद कैसर ने कहा कि इफ्तार के बाद शाम 7:30 बजे सांसद पुन: बैठक करेंगे.
नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर डिप्टी स्पीकर के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के खिलाफ इमरान खान सरकार ने पुनर्विचार याचिका दायर की है. यह रिपोर्ट पाकिस्तान की एआरवाई न्यूज ने प्रकाशित की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल रामनवमी के अवसर पर गुजरात के गठिला, जूनागढ़ स्थित उमिया माता मंदिर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा उसके 14वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करेंगे. यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी है.
पाकिस्तान के नेशनल असेंबली में अपना भाषण फिर से शुरू करते हुए, इमरान खान सरकार में विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने विपक्ष को संदेह होने पर विदेशी साजिश पर एक ऑन-कैमरा सत्र की पेशकश की है.
राज्य सड़क परिवहन निगम के कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार, 8 अप्रैल को एनसीपी नेता शरद पवार के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन के बाद महाराष्ट्र गृह विभाग ने एनसीपी नेता सुप्रिया सुले की सुरक्षा बढ़ा दी है.
मुंबई की कोलाबा पुलिस ने फोन टैपिंग मामले में शिवसेना नेता संजय राउत का बयान दर्ज किया है.
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने निजी अस्पतालों के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत 600 रुपये से कम करके 225 रुपये करने का फैसला किया है.
नमाज के बाद पाकिस्तान के नेशनल असेंबली का सत्र फिर शुरू हो गया है. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार रात 8 बजे तक प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ लाये अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हो सकती है. इमरान खान अभी भी असेंबली में मौजूद नहीं है.
सुभाष फाल देसाई, रामकृष्ण धवलीकर और नीलकंठ हलारंकर ने ली गोवा के मंत्री पद की शपथ
यूपी के रायबरेली में एमएलसी चुनाव में वोटर बुलडोजर से वोट डालने पहुंचे. एमएलसी चुनाव में बुलडोजर की धूम दिख रही है. रायबरेली के लालगंज ब्लॉक में बुलडोजर से वोट डालने की खूब चर्चा हो रही है.
अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव डॉ पूजा शकुन पांडे व राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडे को जान से मारने की धमकी मिली है. करीब 16 फोन नंबरों से दोनों के मोबाइल पर लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. पूजा शकुन पांडे की ओर से अशोक पांडे ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. ये मामला गांधी पार्क थाना इलाके के बीदास कंपाउंड का है.
दिल्ली में एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हमें संविधान की रक्षा करनी है. संविधान को बचाने के लिए हमें अपनी संस्थाओं की रक्षा करनी होगी. लेकिन सारी संस्थाएं आरएसएस के हाथों में हैं
उन्होंने कहा, "सुबह उठते हैं. कहते हैं कि भईया सत्ता कैसे मिलेगी? रात में सो जाते हैं. फिर अगले दिन उठकर कहते हैं कि सत्ता कैसे मिलेगी? आज हिंदुस्तान में ऐसे लोग भरे हुए हैं. अब उसमें मेरी एक प्रॉब्लम आ गई. अजीब सी बात है, मैं सत्ता के बीच में पैदा हुआ, बिल्कुल बीच में, और बड़ी अजीब सी बीमारी है कि मुझे उसमें इंट्रेस्ट ही नहीं है. अब क्यों मैं सच्चाई बोल रहा हूं. मैं रात को सोता हूं तो अपने देश को समझने की कोशिश करता हूं."
मायावती से गठबंधन के लिए कहा- बात तक नहीं की
आपने देखा होगा. जैसे मायावती ने चुनाव ही नहीं लड़ा. हमने मायावती जो को मैसेज दिया कि गठबंधन करिए, चीफ मिनिस्टर बनिए, लेकिन उन्होंने बात तक नहीं की. कांशीराम जी ने खून पसीना देकर दलित आवाज को जगाया. कांग्रेस का नुकसान हुआ वो अलग बात थी, लेकिन उस आवाज को जगाया. आज मायावती जी कहती हैं कि मैं उस आवाज से नहीं लड़ूंगी."
बेंगलुरु नागरिक एजेंसी ने 10 अप्रैल को श्री राम नवमी पर पशु वध और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. ब्रुहट बेंगलुरु महानगर पालिका के पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक ने आदेश में कहा, "श्री राम नवमी पर बूचड़खाने, पशु हत्या और मांस की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा."
हरिद्वार हेट स्पीट मामले में जमानत पर बाहर चल रहे विवादास्पद संत यति नरसिंहानंद ने आने वाले दशकों में देश को "हिंदू-विहीन" बनने से रोकने के लिए हिंदुओं से अधिक बच्चे पैदा करने की अपील की है.
गाजियाबाद के डासना मंदिर के मुख्य पुजारी ने गुरुवार को गोवर्धन में संवाददाताओं से कहा, "गणितीय गणना बताती है कि 2029 में एक गैर-हिंदू प्रधान मंत्री बन जाएगा." उन्होंने कहा, "अगर एक बार एक गैर-हिंदू प्रधानमंत्री बन जाता है, तो 20 साल में यह देश 'हिंदू-विहीन' (हिंदू-विहीन) राष्ट्र बन जाएगा."
नेशनल असेंबली की कार्यवाही 12.30 बजे तक के लिए स्थगित, भारतीय समय अनुसार दोपहर 1 बजे प्रक्रिया दोबारा शुरू होगी.
नेशनल असेंबली नहीं पहुंचे इमरान खान, अविश्वास प्रस्ताव की प्रकिया शुरू, इमरान की पार्टी के सभी 22 बागी सांसद सदन में मौजूद हैं.
जसवंतनगर विधानसभा विधायक शिवपाल सिंह यादव ने एमएलसी चुनाव के लिए डाला अपना वोट. वह डाल कर वापस आते समय पत्रकारों से कहा कि यह गुप्त मतदान होता है इसके अलावा प्रोफेसर रामगोपाल यादव की बयान पर टिप्पणी करने से किया मना. शिवपाल सिंह यादव ने पत्रकारों को बताया कि बहुत जल्द ही उचित समय आने वाला है जिस पर मेरे द्वारा एक बड़ी घोषणा की जाएगी. शिवपाल सिंह यादव ने कहां की रिजल्ट आने के बाद देख लेना मैंने जिसको वोट किया है वही जीतेगा.
अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले नेशनल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान नेशनल असेंबली नहीं पहुंचे हैं.
लखनऊ में सरेआम मॉल के पास फायरिंग, बर्थडे मनाने के दौरान वारदात
पीएम इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के दिन इस्लामाबाद में पाकिस्तान नेशनल असेंबली के बाहर भारी सुरक्षा तैनात
पाकिस्तान: अविश्वास प्रस्ताव के लिए असेंबली पहुंच रहे सांसद,थोड़ी देर में वोटिंग
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अविश्वास प्रस्ताव से पहले नेशनल असेंबली के सदस्यों का संसद भवन पहुंचना शुरू हो गया है: पाक मीडिया
एनसीपी नेता शरद पवार के मुंबई आवास के बाहर कल के एसटी कार्यकर्ताओं के विरोध के सिलसिले में गिरफ्तार वकील गुणरत्न सदावर्ते सहित कुल 103 लोगों को आज मुंबई की एक स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा
विधान परिषद में हमारे पास होगा बहुमत... आदमी (गोरखपुर मंदिर हमला मामले में आरोपी) ने पुलिसकर्मी पर हमला किया, भक्त भी थे, वह उन्हें भी घायल कर देता ... ममता बनर्जी को वोटबैंक की राजनीति बंद करनी चाहिए, देश दंगों की ओर गिर रहा है : गोरखपुर के सांसद रवि किशन
आगरा- फिरोजाबाद MLC चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से मतदान जारी है. इस बार कुल 5 प्रत्याशी मैदान में है. इसमें BJP से विजय शिवहरे और एसपी से दिलीप यादव में टक्कर है. दोनों जिले के कुल 3,22 मतदाता अपने मतों का करेंगे प्रयोग, इसके लिए कुल 25 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. आगरा में 16, फिरोजाबाद में 09 मतदान केंद्र बनाये गए हैं. 12 अप्रैल को मतगणना होगी.
भारत में पिछले 24 घंटे में 1,150 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए. अभी एक्टिव केसलोड 11,365 है.
पश्चिम बंगाल: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, कोलकाता ने तीन दिवसीय अभियान में बड़ी संख्या में साइकोट्रोपिक पदार्थ बरामद किए हैं. इसके साथ ही चार व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया है.
MHA ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक वरिष्ठ नेता और लश्कर-ए-तैयबा के मौलवी विंग के प्रमुख हाफिज मोहम्मद सईद के बेटे हाफिज तलहा सईद को यूएपीए अधिनियम 1967 के प्रावधानों के तहत एक नामित आतंकवादी घोषित करते हुए एक अधिसूचना जारी की है.
जम्मू -कश्मीर में सिरहामा अनंतनाग मुठभेड़ में लश्कर का कमांडर निसार डार मारा गया; तलाशी अभियान अभी जारी है: आईजीपी कश्मीर विजय कुमार
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 8 अप्रैल की शाम एक वीडियो ट्वीट कर बीजेपी की योगी सरकार पर निशाना साधा. वीडियो में दिख रहा है कि कुछ बदमाश हवा में खुलेआम फायरिंग कर रहे हैं. उन्होंने इसपर कैप्शन लिखा-"भाजपा 2.0 के राज में ~ यूपी डूबा अपराध में... आज का अपराधनामा"
दिल्ली: आनंद पर्वत औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं. इसमें घायल हुए 6 दमकल कर्मियों को बीएल कपूर अस्पताल पहुंचाया गया है.
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के सिरहामा इलाके में शनिवार तड़के एनकाउंटर शुरू हो गया. पुलिस और सुरक्षा बलों का ऑपरेशन अभी जारी है. अनंतनाग के कुछ हिस्सों में एहतियात के तौर पर इंटरनेट बंद कर दिया गया है: कश्मीर पुलिस
दिल्ली: आजाद मार्केट इलाके की पांच दुकानों में लगी भीषण आग लगी. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. डस्टिंग ऑपरेशन चल रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)