Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हरिद्वार 'अधर्म संसद' भड़काऊ भाषण मामले में यति नरसिंहानंद गिरफ्तार

हरिद्वार 'अधर्म संसद' भड़काऊ भाषण मामले में यति नरसिंहानंद गिरफ्तार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Breaking News, Latest News&nbsp;</p></div>
i

Breaking News, Latest News 

(फोटो- क्विंट हिन्दी)

advertisement

देश और दुनिया की तमाम खबरों के सबसे लेटेस्ट अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं. इसमें चुनावी खबरों से लेकर खेल और बॉलीवुड से अर्थव्यवस्था तक की ताजा खबरें शामिल होंगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

हरिद्वार 'अधर्म संसद' भड़काऊ भाषण मामले में यति नरसिंहानंद गिरफ्तार

हरिद्वार 'अधर्म संसद' भड़काऊ भाषण मामले में यति नरसिंहानंद गिरफ्तार

महाराष्ट्र में COVID-19 के 42,462 नए मामले सामने आए, 23 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में आज #COVID19 के 42,462 नए मामले सामने आए और 23 मरीज़ों की मौत हुई। सक्रिय मामले 2,64,441 हैं। राज्य में आज ओमिक्रोन के 125 मामले दर्ज़ किए गए, जिससे कुल मामलों की संख्या 1,730 हो गई है।

Virat Kohli: विराट कोहली ने भारत की टेस्ट कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया

Virat Kohli: विराट कोहली ने भारत की टेस्ट कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया

पंजाब में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 2.72 लाख लीटर शराब जब्त

पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद, प्रवर्तन टीमों ने 14 जनवरी तक आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए नकद, मादक पदार्थ और 2.72 लाख लीटर शराब सहित कीमती सामान जब्त किया, जिसकी कीमत 40.31 करोड़ रुपए है: राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. एस करुणा राजू

सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने जारी किया स्मारक डाक टिकट

सेना दिवस 2022 पर सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने सेना में 'महिला अधिकारियों के लिए स्थायी आयोग' पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया: भारतीय सेना

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 20,718 नए मामले, पॉजिटिविटी दर 30.64%

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 20,718 नए मामले सामने आए और 30 मरीज़ों की मौत हुई। सक्रिय मामले बढ़कर 93,407 हो गए हैं। पॉजिटिविटी दर 30.64% है।

असम: वैक्सीन की दोनों डोज न लेने वालों को सार्वजनिक स्थानों पर प्रवेश नहीं 

जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज नहीं ली है, उन्हें कल से सार्वजनिक स्थानों जैसे जिला न्यायालयों, होटलों, बाजारों आदि में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. असम में अभी लॉकडाउन की स्थिति नहीं है, लेकिन मास्क पहनना अनिवार्य है: असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा

चुनाव आयोग ने रैलियों और रोड शो पर रोक 22 जनवरी तक बढ़ाया

चुनाव आयोग ने 22 जनवरी तक मतदान वाले राज्यों में चुनावी रैलियों और रोड शो पर रोक लगा दी है. राजनीतिक दलों को अधिकतम 300 व्यक्तियों या 50% हॉल की क्षमता के साथ इनडोर बैठकें आयोजित करने की अनुमति.

इंडिया ओपन 2022 के फाइनल में शटलर लक्ष्य सेन, एनजी त्जे योंग को सेमीफाइनल में दी मात

शटलर लक्ष्य सेन ने सेमीफाइनल में मलेशिया के एनजी त्जे योंग को 19-21, 21-16, 21-12 से हराकर इंडिया ओपन 2022 के फाइनल में प्रवेश किया।

मीराबाई चानू ने मणिपुर पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (खेल) का  कार्यभार संभाला

ओलंपियन रजत पदक विजेता मीराबाई चानू ने मणिपुर पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (खेल) के रूप में कार्यभार संभाला: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह


राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने अलवर रेप केस में स्वत: संज्ञान, मुख्य सचिव से मांगी रिपोर्ट

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने 11 जनवरी को हुए अलवर बलात्कार मामले का स्वत: संज्ञान लिया और राजस्थान के मुख्य सचिव से 24 जनवरी तक रिपोर्ट मांगी

15 से 18 साल के वैक्सीन न लेने बच्चों को स्कूलों में प्रवेश नहीं: हरियाणा के मंत्री अनिल विज

15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के अशिक्षित बच्चों को स्कूलों में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी: हरियाणा के मंत्री अनिल विज

उत्तर प्रदेश में 4 लाख टेस्ट प्रतिदिन करने की क्षमता- योगी आदित्यनाथ

जब मार्च 2020 में कोरोना का पहला मामला आया था उस समय हमारे पास एक भी टेस्ट करने की क्षमता नहीं थी लेकिन आज प्रदेश में 4 लाख टेस्ट प्रतिदिन करने की क्षमता हासिल कर चुका है: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के गांधीनगर में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रमों की शुरुआत की.

कांग्रेस की पंजाब चुनाव सूची: प्रताप सिंह बाजवा कादियान से और गायक सिद्धू मूसेवाला मानसा से चुनाव लड़ेंगे

सोनू सूद की बहन मालविका सूद मोगा से चुनाव लड़ेंगी

कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा  चुनाव के लिए जारी की 86 सीटों की लिस्ट

पंजाब चुनावों के लिए कांग्रेस ने 86 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी की गै. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब SC से चुनाव लड़ेंगे, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर पूर्व से चुनाव लड़ेंगे.

BSP ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 58 सीटों में से 53 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बीजेपी ने आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी की.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज जिले के सिराथू से चुनाव लड़ेंगे: धर्मेंद्र प्रधान, बीजेपी

गोरखपुर से यूपी चुनाव लड़ेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ: बीजेपी

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 157.87 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 14.84 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है.

पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के स्टार्टअप्स से बात की

पीएम मोदी ने कहा कि देश के उन सभी स्टार्टअप्स को सभी इनोवेटिव युवाओं को बहुत-बहुत बधाई देता हूं, जो स्टार्टअप्स की दुनिया में भारत का झंडा बुलंद कर रहे हैं. स्टार्टअप्स का ये कल्चर देश के दूर-दराज तक पहुंचे, इसके लिए 16 जनवरी को अब नेशनल स्टार्ट अप डे के रूप में मनाने का फैसला किया गया है.

नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हमारा प्रयास देश में बचपन से ही छात्रों में इनोवेशन के प्रति आकर्षण पैदा करने और इनोवेशन को संस्थागत करने का है. 6 हजार से अधिक अटल टिंकरिंग लैब्स आज बच्चों को स्कूलों में इनोवेटे करने और नए विचारों पर काम करने का मौका दे रही हैं.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कल दिल्ली में कोरोना के मामले परसों की तुलना में साढ़े 4 हजार कम आए थे. दिल्ली में कोरोना के मामले पीक पर है लेकिन कल से मामले में गिरावट आ रही है.

इस बार सत्ता में आने पर पूर्व के शासनकाल की तरह सरकार चलाई जाएगा- मायावती

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता हमारे पार्टी को फिर से सत्ता में जरूर लेकर आएगी और मैं भी उन्हें विश्वास दिलाना चाहती हूं कि इस बार सत्ता में आने के बाद हमारी पार्टी अपने पूर्व के रहे शासनकाल की तरह ही फिर से यहां सभी मामले में सरकार चलाएगी.

अखिलेश यादव पर बोले भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मेरी अखिलेश यादव से पिछले 6 महीनों में काफी मुलाकातें हुईं हैं। इस बीच सकारात्मक बातें भी हुई लेकिन अंत समय में मुझे लगा कि अखिलेश यादव को दलितों की ज़रूरत नहीं है। वह इस गठबंधन में दलित नेताओं को नहीं चाहते। वह चाहते हैं कि दलित उनको वोट करें.

भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने दिल्ली कैंट के परेड ग्राउंड में सेना दिवस पर परेड का निरीक्षण किया.

11 जनवरी को दारपोरा में सोपोर पुलिस द्वारा संयुक्त नाका पर 3 लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया. 2 पिस्तौल, 2 पिस्तौल मैगजीन, 13 पिस्तौल राउंड और एक हथगोला बरामद हुआ.

बिहार के नालंदा में जहरीली शराब के सेवन से कथित तौर पर कम से कम 5 लोगों की मृत्यु हुई है.

कोरोना वायरस के कुल 2,68,833 नए मामले सामने आए, 6041 हुए ओमिक्रॉन के मामले

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,68,833 नए मामले आए और 1,22,684 रिकवरी हुईं, सक्रिय मामलों की संख्या 14,17,820 है.

ओमिक्रोन के कुल मामले: 6,041

दैनिक पॉजिटिविटी रेट: 16.66%

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16,13,740 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 70,07,12,824 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

जम्मू-कश्मीर में लगाए गए प्रतिबंध अगले आदेश तक लागू रहेंगे. वीकेंड के दौरान गैर-जरूरी आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. गैर-जरूरी आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध के साथ रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा.

मिजोरम में कोरोना वायरस से 373 लोग हुए ठीक, इस दौरान 1 मरीज के मौत की सूचना है. राज्य में कुल सक्रिय मामले 7685 हैं.

टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच को फिर से हिरासत में लिया गया. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने उनका वीजा भी रद्द कर दिया है.

उत्तर कोरिया ने दो रेलवे-जनित सामरिक निर्देशित मिसाइलें दागीं हैं. एएफपी की रिपोर्ट्स के मुताबिक संयुक्त राज्य अमेरिका के नए प्रतिबंधों के बावजूद इस महीने देश का तीसरा हथियार परीक्षण है.

वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज 339 (बहुत खराब श्रेणी में) है.

Published: 15 Jan 2022,07:54 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT