advertisement
देश और दुनिया की तमाम खबरों के सबसे लेटेस्ट अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं. इसमें चुनावी खबरों से लेकर खेल और बॉलीवुड से अर्थव्यवस्था तक की ताजा खबरें शामिल होंगी.
मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1046 नए मामले सामने आए और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है.
केंद्रीय अल्पसंख्यक राज्य मंत्री जॉन बारला ने पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस के दुर्घटना स्थल का दौरा किया. जॉन बारला ने बताया, "लोगों को रेस्क्यू करके विभिन्न अस्पतालों में पहुंचा दिया गया है. 9 लोगों की मौत हुई है और 36 लोग घायल हैं."
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,64,202 नए मामले सामने आए हैं जो एक दिन पहले की तुलना में 6.7% ज्यादा हैं. वहीं ठीक होने वालों की संख्या 1,09,345 हैं. सक्रिय मामले 12,72,073 हैं. ओमिक्रॉन के कुल मामले 5,753 हैं. देश में पॉजिटिविटी रेट 14 फीसदी से ज्यादा है.
कोरोना की वजह से पिछले 24 घंटों में 315 लोगों की मौत हुई है.
जलपाईगुड़ी में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस के दुर्घटना स्थल पर केंद्रीय रेल मंत्री दौर करके बताया, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों और मैंने ट्रैक साइट और लोकोमोटिव का निरीक्षण किया प्रारंभिक रूप से पता चल रहा है कि लोकोमोटिव के एक उपकरण में दिक्कत आई, ये दिक्कत क्यों आई ये उसे खोलने के बाद पता चलेगा.
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि, रेलवे ने दिवंगत यात्रियों के लिए मुआवजा देना शुरू कर दिया है, उनके परिवार को 5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये और जिनको कम गंभीर चोटें हैं उन्हें 25,000 रुपये दिए जा रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, राज्य में ओबीसी और दलितों को गुमराह किया जा रहा है. उन्हें (बीजेपी छोड़ने वाले विधायक) एसपी द्वारा ओबीसी और दलितों के लिए बनाई गई 10 कल्याणकारी योजनाओं नाम देने के लिए कहें. एसपी केवल मुसलमानों और यादवों के लिए काम करती है. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि अन्य ओबीसी समुदाय कभी भी 'एम एंड वाई' में शामिल नहीं होंगे.
संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा
दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर फ्लावर मार्केट में एक आईईडी बरामद किया है पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने बताया है कि ''प्राप्त सूचना के आधार पर एक आईईडी बरामद किया गया है.''
बुल्ली बाई' ऐप केस में कोर्ट ने आरोपी श्वेता सिंह और मयंक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार यह जानकारी आरोपी मयंक के वकील संदीप शेरखाने ने दी है.
केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16,338 मामले आए हैं जबकि इस दौरान 3,848 संक्रमित लोगों की रिकवरी हुईं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य में 20 लोगों की मौत हुई. इसके साथ COVID-19 के राज्य में सक्रिय मामले: 76,819 हैं जबकि कुल मौतें: 50,568 हैं.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 43,211 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 33,356 लोग डिस्चार्ज हुए. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य में 19 लोगों की मृत्यु हुई. राज्य में आज ओमिक्रॉन के 238 मामले सामने आए हैं. राज्य में अब कुल मामलों की संख्या 1,605 हैं.
भारतीय रेलवे ने तत्काल प्रभाव से "गार्ड" के पद का नाम बदलकर "ट्रेन मैनेजर" करने का निर्णय लिया है. यह जानकारी रेल मंत्रालय में दी है.
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,749 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 2,807 रिकवरी और 3 मौतें हुई हैं. राज्य में अब COVID-19 के सक्रिय मामले की संख्या 33,189 है.
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल बीजेपी ने राज्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर नगरपालिका चुनाव को एक महीने के लिए स्थगित करने का अनुरोध किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)