advertisement
देश और दुनिया की तमाम खबरें के सबसे लेटेस्ट अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं. पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद चर्चाएं तेज हो गई हैं कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. इसे लेकर आलाकमान की बैठकें जारी हैं. वहीं, UAE में होने जा रहे IPL 2021 के सेकेंड हाफ के लिए टीमें तैयार हैं. मेंस क्रिकेट टीम के नए कोच को लेकर भी चर्चाएं हैं कि कुंबले या वीवीएस लक्ष्मण को ये जिम्मेदारी मिल सकती है. कोरोना वायरस लॉकडाउन में लोगों की मदद करने वाले एक्टर सोनू सूद पर 20 करोड़ की इनकम टैक्स चोरी का आरोप लगा है. आज की तमाम बड़ी खबरों पर होगी हमारी नजर.
कैप्टन अमरिंदर सिंह के पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद, 18 सितंबर की देर रात नई दिल्ली में राहुल गांधी के घर कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और पंजाब से राज्यसभा सांसद अंबिका सोनी भी शामिल हुईं. कहा जा रहा है कि अंबिका सोनी भी मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में से एक हैं.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) लोकेश शर्मा ने 18 सितंबर को एक ट्वीट पोस्ट करने के बाद, पंजाब में राजनीतिक घटनाक्रम के बीच विवाद को जन्म देने के बाद इस्तीफे की पेशकश की है.
कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के एक दिन बाद कांग्रेस नेता अंबिका सोनी ने पंजाब के अगले मुख्यमंत्री बनने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. सूत्रों ने बताया कि सोनिया ने देर रात अपनी पार्टी के सहयोगी राहुल गांधी के साथ बैठक में इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया.
चार धाम देवस्थानम बोर्ड ने रविवार को बताया है कि केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए अगले 12 दिनों के लिए बुकिंग पूरी कर ली गई है. 18 सितंबर को भक्तों को दर्शन के लिए 10,000 ई-पास जारी किए गए. इसी तरह बद्रीनाथ धाम के लिए भी 4,830 ई-पास जारी किए गए हैं.
राजस्थान के सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुझे मुझे उम्मीद है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह जी कांग्रेस पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाला कोई कदम नहीं उठाएंगे.वह पार्टी के एक सम्मानित नेता हैं और मुझे उम्मीद है कि वह पार्टी के हितों को आगे रखते हुए काम करते रहेंगे.
कांग्रेस के विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा है कि चंडीगढ़ में पंजाब के नए सीएम की घोषणा अगले 2-3 घंटे में कर दी जाएगी.
सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद ने दिल्ली में भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात की.
रक्षा मंत्रालय के पीआरओ ने बताया है कि भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात एटीएस ने भारतीय जल क्षेत्र में एक ईरानी नाव को पकड़ा है, जिसमें साल लोग ड्रग्स ले जा रहे हैं. आगे की अफवाह और जांच के लिए निकटतम बंदरगाह पर लाया गया है.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरकार के 4.5 साल पूरे होने पर मीडिया को संबोंधित करते हुए कहा कि सुरक्षा और सुशासन की दृष्टि से यूपी जैसे राज्य में 4.5 साल का कार्यकाल पूरा करना बहुत महत्वपूर्ण है. देश में राज्य की धारणा बदली है. ये वही यूपी है जहां पहले दंगे का चलन हुआ करता था. लेकिन पिछले 4.5 साल में कोई दंगा नहीं हुआ
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने रविवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह एक लोकप्रिय नेता हैं उन्होंने उसे हटा दिया है क्योंकि वे आशंकित थे कि वह सोनिया गांधी और राहुल गांधी की तुलना में अधिक लोकप्रिय हो रहे हैं. इतने गहरे झंझट में फंसे लोग हमसे सवाल कर रहे हैं. उन पर प्रतिक्रिया देना उचित नहीं
प्रदर्शन करते हुए एक सिनेमा हॉल कर्मचारी ने बताया कि सरकार ने सार्वजनिक परिवहन, रेस्तरां, बार, शॉपिंग मॉल को फिर से खोल दिया है, लेकिन हम नहीं जानते कि सरकार सिनेमा हॉल को फिर से खोलने के लिए तैयार क्यों नहीं है.
पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मोहम्मद मुस्तफा ने रविवार को कहा है कि नवजोत सिद्धू देशद्रोही नहीं हैं. अगर अब के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह सिद्धू को देशद्रोही कहेंगे तो मैं पूरी सच्चाई सबको बता दुंगा. कैप्टन के निशाने पर सिद्धू नहीं बल्कि गांधी परिवार है. मैं कैप्टन को गांधी परिवार को निशाना नहीं बनने दूंगा
बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिंधु को देशद्रोही बताया है. यह बहुत ही गंभीर आरोप है. बीजेपी कांग्रेस से सिर्फ एक ही सवाल पूछ रही है कि सोनिया, राहुल और प्रियंका इस पर चुप क्यों हैं?
केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा है कि केरल की वास्तविक स्थिति चिंताजनक है. इससे पहले कई लोगों ने यह राय व्यक्त की थी कि देश भर में और बाहर आतंकी घटनाओं में केरल का संबंध है.बिशप से मिलना और कुछ बताना ही काफी नहीं है. सरकार को आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए थी. मुझे नहीं पता कि गृह मंत्रालय के पास वह जानकारी है जिसका वर्णन सीपीएम ने अपने पार्टी नोट में किया है. सरकार को केंद्र को जानकारी सौंपनी चाहिए. ताकि केंद्र आवश्यक कार्रवाई कर सके
पंजाब के होने वाले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि, ''हमने राज्यपाल के समक्ष पार्टी विधायकों के एकमत समर्थन से अपना पक्ष रखा है. शपथ ग्रहण समारोह कल सुबह 11 बजे होगा.''
IPL 2021: CSK ने टॉस जीतकर मुंबई के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. मुंबई की तरफ से इस मैच में रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या नहीं खेल रहे हैं.
"फैसला (पंजाब का नया मुख्यमंत्री चुनने का) कल ही लिया गया था, हम केवल राज्यपाल से मिलने का इंतजार कर रहे थे... चरणजीत सिंह चन्नी के नाम पर पार्टी एकमत थी... हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि वह (अमरिंदर सिंह) शपथ ग्रहण के समय वहां मौजूद रहें , लेकिन यह उनके ऊपर है: हरीश रावत, कांग्रेस
"हम सब को लगता है कि दो डिप्टी सीएम होने चाहिए. जल्द ही हम मंत्रिपरिषद के नामों के साथ इस पर निर्णय लेंगे... कुछ नामों पर चर्चा हुई है लेकिन यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है जो पार्टी आलाकमान के साथ इस पर चर्चा करते हैं और निर्णय लेते हैं" : हरीश रावत
RCB ने रविवार को बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि विराट कोहली आईपीएल 2021 सीजन के बाद टीम की कप्तानी छोड़ देंगे. आरसीबी के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो अपलोड करते हुए कोहली ने कहा, "यह बतौर कप्तान मेरा आखिरी आईपीएल है. लेकिन मैं आखिर तक आरसीबी के लिए खेलता रहूंगा. मैं आरसीबी फैन्स का मुझ पर यकीन करने और मेरा समर्थन करने के लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. "
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)