advertisement
देश और दुनिया की सभी खबरों के लिए यहां पढ़िए लेटेस्ट अपडेट. संयुक्त किसान मोर्चा का आज रेल रोको अभियान, जिसकी घोषणा किसानों ने लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद की थी. इसके अलावा आर्यन केस की अपडेट हर खबर की जानकारी यहां.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
अमेरिका के पूर्व सेक्रेट्री ऑफ स्टेट कॉलिन पोवेल का निधन हो गया है. बताया गया है कि कोरोना के चलते हुई परेशानी के बाद 84 साल की उम्र में उनका निधन हुआ है.
मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हुई है और भोपाल में क्षेत्रीय मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में और बारिश की भविष्यवाणी की है. राज्य के राजगढ़ जिले में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में गाड़ी से कुचलकर किसानों की मौत और तीन कृषि कानूनों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा ने आज देशभर में रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया है. इसे लेकर देशभर में रेल-पटरियों पर किसान संगठन के लोक धरना प्रदर्शन कर ट्रेन रोक रहे हैं.
बता दें कि लखीमपुर खीरी मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र पर किसानों को कुचलने का आरोप है.
संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्रीय गृह मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग की है.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक. दिल्ली में बीजेपी के मुख्यालय में राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक चल रही है. इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद हैं.
जम्मू और कश्मीर में आम लोगों पर हुए हमले और उनकी हत्या पर शिवसेना नेता संजय राउत ने केंद्र सरकार को घेरा है. संजय राउत ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में स्थिति चिंताजनक है. बिहारी प्रवासियों, कश्मीरी पंडितों, सिखों को निशाना बनाया जा रहा है. जब पाकिस्तान की बात होती है, तो आप सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं. फिर, यह चीन के लिए भी किया जाना चाहिए. रक्षा मंत्री या गृह मंत्री को देश को बताना चाहिए कि जम्मू कश्मीर में क्या स्थिति है."
किसानों के 'रेल रोको' आंदोलन का असर कई जगहों पर देखने को मिल रहा है. सीपीआरओ, उत्तर रेलवे के मुताबिक, अब तक उत्तर रेलवे जोन में 30 स्थान प्रभावित हैं और 8 ट्रेनें लेट हैं.
जम्मू-कश्मीर में लगातार आम लोगों पर हो रहे हमले पर बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह कश्मीर की जिम्मेदारी बिहार के लोगों को दे दें और वे 15 दिनों में हालात सुधार कर दिखाएंगे.
बता दें कि रविवार को कुलगाम जिले में आतंकियों ने बिहार के रहने वाले दो मजदूरों की हत्या कर दी थी. इससे पहले जम्मू कश्मीर (Jammu & Kashmir) के श्रीनगर (Srinagar) और पुलवामा (Pulwama) में आंतकियों ने एक रेहड़ी वाले और एक मजदूक को मौत के घाट उतार दिया था.
श्रीनगर में एक गोलगप्पे वाले की गोली मार कर हत्या कर दी गई. जिसकी पहचान बिहार के रहने वाले अरविंद कुमार के नाम से हुई है. वहीं पुलवामा में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले सगीर अहमद की हत्या कर दी गई थी.
किसान संगठनों के रेल रोको आंदोलन पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा, "ये (रेल रोको आंदोलन) अलग-अलग जिलों में अलग-अलग जगह होगा. पूरे देश में वहां के लोगों को पता रहता है कि हमें कहां ट्रेन रोकनी है. भारत सरकार ने अभी हमसे कोई बात नहीं की है."
बिहार के अलावा हरियाणा में भी लखीमपुर खीरी कांड के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने बहादुरगढ़ में रेलवे ट्रैक जाम कर दिया है. संयुक्त किसान मोर्चा ने घटना के विरोध में राष्ट्रव्यापी 'रेल रोको' का आह्वान किया है. इसी को देखते हुए सोनीपत जंक्शन रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है.
भारत में कल यानी 17 अक्टूबर को कोरोना वायरस के लिए 9,89,493 सैंपल टेस्ट किए गए. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक अबतक कुल 59,19,24,874 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
उत्तर प्रदेश पुलिस ने किसानों के रेल रोको आंदोलन पर कार्रवाई की बात कही है. लखनऊ पुलिस े कहा, "किसान संगठन द्वारा 'रेल रोको आंदोलन' में हिस्सा लेने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी. जिले में 144 सीआरपीसी भी लगाया गया है और अगर कोई सामान्य स्थिति को बाधित करने की कोशिश करता है तो उसपर एनएसए लगेगा."
मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर केंद्र सरकार को किसानों की मांगे मानने की बात कही है. उन्होंने कहा, "अगर सरकार (केंद्र) एक कानून के माध्यम से एमएसपी गारंटी प्रदान करती है तो इसे हल किया जा सकता है (3 कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन). एक ही बात है तो आप (केंद्र) इसे क्यों नहीं पूरा कर रहे हैं? वे (किसान) एमएसपी से कम पर समझौता नहीं करेंगे."
मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 249 नए मामले सामने आए और कोरोना से 3 मौतें हुईं.
मिजोरम में कोविड के कुल मामले: 1,12,848
सक्रिय मामले: 11,633
कुल डिस्चार्ज: 1,00,829
कुल मौतें: 386
अगले 2 घंटों के दौरान बुलंदशहर, नोएडा, गाजियाबाद, जीआर नोएडा, नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ (यूपी) के आसपास इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम तीव्रता के साथ भारी गरज होने का अनुमान है, साथ ही मौसम विभाग के मुताबिक बारिश जारी रहेगी.
उत्तराखंड के चमोली जिले में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने ने आज भारी बारिश के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया है. एहतियात के तौर पर बद्रीनाथ यात्रा रोकी गई है.
जम्मू-कश्मीर में रविवार को बिहार के दो और मजदूरों की मौत के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह राज्य में किसी को नौकरी देने में असमर्थ है. उन्होंने कहा, "पिछले 16 सालों से राज्य पर शासन कर रहे नीतीश कुमार बिहार में नौकरी देने में असमर्थ हैं. बड़ी संख्या में गरीब बिहारी मजदूर अपनी आजीविका कमाने के लिए दूसरे राज्यों में पलायन करते हैं. यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है कि निर्दोष बिहारी मजदूरों के साथ क्रूरता की गई. जम्मू-कश्मीर में मारे गए।"
दिल्ली एनसीआर में आज सुबह बारिश हो रही है.