Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शेन वॉर्न का हार्ट अटैक से निधन- रिपोर्ट

शेन वॉर्न का हार्ट अटैक से निधन- रिपोर्ट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Latest, Breaking News&nbsp; &nbsp; &nbsp;</p></div>
i

Latest, Breaking News     

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

देश और दुनिया की तमाम खबरें के सबसे लेटेस्ट अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं. इसमें चुनावी खबरों से लेकर से खेल और बॉलीवुड से अर्थव्यवस्था तक की ताजा खबरें शामिल होंगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

उत्तर प्रदेश चुनाव के आखिरी फेज के मतदान से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वाराणसी में रोड शो किया

12-17 आयु वर्ग को मिल सकती है Covovax वैक्सीन

एएनआई ने आधिकारिक स्रोतों के अनुसार बताया है कि, विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने 12-17 आयु वर्ग के लिए SII के COVID-19 वैक्सीन Covovax के लिए आपातकालीन उपयोग की सिफारिश की है.

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया, "EC ने मऊ सदर विधानसभा क्षेत्र से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रत्याशी अब्बास अंसारी के आपत्तिजनक भाषण के चलते आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के कारण आज शाम 7 बजे से लेकर 24 घंटे तक प्रचार-प्रसार पर प्रतिबंध लगा दिया है."

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न का हार्ट अटैक से निधन- रिपोर्ट

अगले 24 घंट में यूक्रेन के लिए 16 उड़ानें, IAF के C-17 विमान सहित: MEA

वैश्विक संकट के बीच, भारत ने गुजरात में होने वाले आयोजन से छह दिन पहले DefExpo-2022 को स्थगित कर दिया

पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 357/6

ऋषभ पंत 96 रन बनाकर आउट, भारत का छठा विकेट गिरा

पंत और जडेजा के बीच छठे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी

उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के मालदहिया चौक से रोड शो कर रहे हैं

IND Vs SL: भारत की आधी टीम आउट हो गई है. पांचवां विकेट 228 रन बनने के बाद गिरा.

पाकिस्तान के पेशावर की एक मस्जिद में जुमे की नमाज़ के दौरान हुए बम विस्फोट में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हो गए: जियो न्यूज

4 विकेट गिरने के बाद भारत का स्कोर 200 के पार

उत्तर प्रदेश ने बीजेपी और NDA के सुशासन के लिए भारी मतदान किया है- नरेंद्र मोदी

मिर्जापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि छह चरणों में उत्तर प्रदेश ने बीजेपी और NDA के सुशासन के लिए भारी मतदान किया है. अब मिर्जापुर, भदोही और इस पूरे क्षेत्र की बारी है। घोर परिवारवादियों, माफियावादियों को फिर हराना है और जोरदार तरीके से हराना है.

अभी यूक्रेन की स्थिति सारी दुनिया देख रही है. युद्ध में फंसे अपने एक-एक नागरिक, हमारे विद्यार्थियों को वापस लाने के लिए भारत दिन-रात जुटा हुआ है. ऑपरेशन गंगा चलाकर हम हजारों बच्चों को यूक्रेन से सुरक्षित ला चुके हैं.
नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी ने कहा कि घोर परिवारवादियों के इतिहास का एक-एक पन्ना काली स्याही से रंगा हुआ है. इनका इतिहास हज़ारों-करोड़ के घोटालों, यूपी को लूटने का है. इनका इतिहास आतंकियों को छोड़ने और दंगाइयों को मदद करने का है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज शाम 6 बजे राज्य कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

50 ओवर में भारत का स्कोर 192 रन, 4 विकेट गिरे

50 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 4 विकेट पर 192 रन है. कप्तान रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी और विराट कोहली पवेलियन लौट चुके हैं. क्रीज पर श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत मौजूद हैं.

58 रन बनाकर हनुमा विहारी हुए आउट

हनुमा विहारी ने 128 गेंदों में 58 रन बनाया. भारत ने पांच रन के अंदर दोनों सेट बल्लेबाजों विराट और विहारी को विकेट गंवा दिया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

45 रन बनाकर विराट कोहली लौटे पवेलियन

विराट कोहली बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 45 रन के स्कोर पर लसिथ एम्बुलदेनिया की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए.

विराट कोहली ने पूरे किए अपने टेस्ट करिअर के 8000 रन

विराट कोहली ने अपने 100वें टेस्ट मैच में 38 रन बनाने के साथ ही टेस्ट करिअर के 8000 रन पूरे कर लिए हैं. कोहली यह रिकॉर्ड बनाने वाले भारत के छठवें बल्लेबाज बन चुके हैं. विराट से पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, वीरेन्द्र सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण यह रिकॉर्ड बना चुके हैं.

विराट और विहारी के बीच हुई अर्धशतक की साझेदारी

लंच तक भारत का स्कोर 2 विकेट पर 109 रन, हनुमा और कोहली क्रीज पर

लंच तक भारत ने 2 विकेट खोकर 26 ओवरों में 109 रन बनाए हैं. हनुमा विहारी और विराट कोहली क्रीज पर मौजूद हैं.

भारत का स्कोर 2 विकेट पर 100 के पार

भारत ने 24 ओवर में 2 विकेट खोकर 102 रन बना लिए हैं. हनुमा विहारी और विराट कोहली क्रीज पर मौजूद हैं.

यूक्रेन स्थिति की समीक्षा के लिए PM की बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन से संबंधित स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की.

भारत के 2 विकेट गिरे, स्कोर 20 ओवर में 91 रन

20 ओवर के खत्म होते-होते भारत का स्कोर 91 रन पर 2 विकेट हैं. हनुमा विहारी और विराट कोहली क्रीज पर मौजूद हैं. मयंक अग्रवाल और कप्तान रोहित शर्मा आउट हो चुके हैं.

आशीष मिश्र की जमानत रद्द करने की मांग वाली याचिका पर SC में 11 मार्च को सुनवाई

लखीमपुर खीरी कांड के आरोपी आशीष मिश्र की जमानत याचिका रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 11 मार्च को सुनवाई होगी.

पीएम नरेंद्र मोदी ने सतत विकास के लिए ऊर्जा पर वेबिनार में हिस्सा लिया

ऊर्जा और सतत विकास हमारी पुरातन परंपराओं से प्रेरित है और भविष्य की आवश्यकताओं तथा आकांक्षाओं की पूर्ति का मार्ग है. भारत का स्पष्ट विजन है कि सतत विकास सतत ऊर्जा से ही संभव है.

ग्लासगो में हमने 2070 तक नेट ज़ीरो के स्तर तक पहुंचने का वादा किया है। मैंने कॉप-26 में सतत जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए लाइफ मिशन की बात की थी.
पीएम मोदी

भागलपुर की घटना पर बिहार के मंत्री शहनवाज हुसैन

शहनवाज हुसैन ने कहा कि भागलपुर की घटना में 7 लोग की मृत्यु हो गई है और 11 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. अभी भी घटनास्थल पर मलबा हटाया जा रहा है, पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में रोड शो करेंगे, रोड शो से पहले तैयारियां की गई हैं.

भारत में पिछले 24 घंटों में 6,396 नए कोरोना मामले रिपोर्ट किए गए

भारत में पिछले 24 घंटों में 6,396 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए. इस दौरान 13,450 मरीज ठीक हुए और 201 लोगों की मौत हुई है.

सक्रिय मामले: 69,897 (0.16%)

सकारात्मकता दर: 0.69%

कुल रिकवरी: 4,23,67,070

मरने वालों की संख्या: 5,14,589

कुल वैक्सीनेशन: 1,78,29,13,060

भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

बिहार के भागलपुर में बम विस्फोट- 4 की मौत 12 घायल

बिहार के भागलपुर में कोतवाली थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर देर रात एक बड़ा बम धमाका हुआ, जिससे तीन मंजिला बिल्डिंग जमींदोज हो गई. घटना में कुल 4 लोगों की मौत और 12 लोगों के घायल होने की खबर है. घायल हुए लोगों को भागलपुर के जेएलएन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. घटना भागलपुर के काजवलीचक इलाके में स्थित यतीमखाने के बगल की है. पड़ोसी यूसुफ ने बताया कि जिस बिल्डिंग में क्षति आई है उसमें रहने वाले लोग बम बनाने का काम करते थे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मौके पर भागलपुर रेंज के डीआईजी सुजीत कुमार, एसएसपी बाबू राम समेत कई रेस्क्यू दस्ता पहुंचा हुआ है.

अनुमान लगाया जा रहा है कि मलबे के अंदर 10 से 15 लोग दबे हो सकते हैं. फिलहाल घटना को लेकर भागलपुर पुलिस खामोशी साधे हुए हैं, लेकिन पड़ोसी की दर्द भरी दास्तां सामने आ रही है.

मिजोरम में कोरोना वायरस के 569 नए मामले रिपोर्ट किए गए

मिजोरम में कोरोना वायरस के 569 नए मामले सामने आए और कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है.

कुल मामले: 2,16,605

सक्रिय मामले: 5,483

कुल डिस्चार्ज: 2,10,462

कुल मृत्यु: 660

राहुल गांधी शुक्रवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में करेंगे दर्शन

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल राहुल गांधी उत्तरप्रदेश के अंतिम चरण के चुनाव में शुक्रवार को वाराणसी दौरे पर रहेंगे. इस दौरान राहुल काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे और पिंडरा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

प्रदेश में मुस्लिम के अलावा भी बड़े माफिया हैं- मायावती

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि BJP सरकार की कार्यशैली और नीतियां जातिवादी एवं RSS की संकीर्ण एजेंडे को लागू करने पर ही टिकी हुई हैं... प्रदेश में मुस्लिम के अलावा भी बड़े माफिया हैं जिनपर BJP सरकार का बुलडोजर नहीं चला है. ब्राह्मण समाज भी उपेक्षित महसूस कर रहा है.

मध्य प्रदेश में पानी का टैक्स  बकाया होने पर जब्त हो रही संपत्ति

मध्य प्रदेश में ग्वालियर नगर निगर के अतिरिक्त आयुक्त मुकुल गुप्ता ने कहा कि कुछ उपभोक्ता ने पानी का टैक्स जमा नहीं किया है इसलिए उनकी चल संपत्ति के रूप में जो भी सामान मिला उसको जब्त कर रहे हैं. कुछ लोगों पर 1.5 लाख तक पानी का कर बकाया है, उसको देखते हुए हमने भैंस भी जब्त की हैं.

Published: 04 Mar 2022,07:36 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT