advertisement
देश और दुनिया की तमाम खबरें के सबसे लेटेस्ट अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं. इसमें चुनावी खबरों से लेकर से खेल और बॉलीवुड से अर्थव्यवस्था तक की ताजा खबरें शामिल होंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
एएनआई ने आधिकारिक स्रोतों के अनुसार बताया है कि, विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने 12-17 आयु वर्ग के लिए SII के COVID-19 वैक्सीन Covovax के लिए आपातकालीन उपयोग की सिफारिश की है.
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया, "EC ने मऊ सदर विधानसभा क्षेत्र से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रत्याशी अब्बास अंसारी के आपत्तिजनक भाषण के चलते आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के कारण आज शाम 7 बजे से लेकर 24 घंटे तक प्रचार-प्रसार पर प्रतिबंध लगा दिया है."
मिर्जापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि छह चरणों में उत्तर प्रदेश ने बीजेपी और NDA के सुशासन के लिए भारी मतदान किया है. अब मिर्जापुर, भदोही और इस पूरे क्षेत्र की बारी है। घोर परिवारवादियों, माफियावादियों को फिर हराना है और जोरदार तरीके से हराना है.
नरेंद्र मोदी ने कहा कि घोर परिवारवादियों के इतिहास का एक-एक पन्ना काली स्याही से रंगा हुआ है. इनका इतिहास हज़ारों-करोड़ के घोटालों, यूपी को लूटने का है. इनका इतिहास आतंकियों को छोड़ने और दंगाइयों को मदद करने का है.
50 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 4 विकेट पर 192 रन है. कप्तान रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी और विराट कोहली पवेलियन लौट चुके हैं. क्रीज पर श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत मौजूद हैं.
हनुमा विहारी ने 128 गेंदों में 58 रन बनाया. भारत ने पांच रन के अंदर दोनों सेट बल्लेबाजों विराट और विहारी को विकेट गंवा दिया है.
विराट कोहली बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 45 रन के स्कोर पर लसिथ एम्बुलदेनिया की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए.
विराट कोहली ने अपने 100वें टेस्ट मैच में 38 रन बनाने के साथ ही टेस्ट करिअर के 8000 रन पूरे कर लिए हैं. कोहली यह रिकॉर्ड बनाने वाले भारत के छठवें बल्लेबाज बन चुके हैं. विराट से पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, वीरेन्द्र सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण यह रिकॉर्ड बना चुके हैं.
लंच तक भारत ने 2 विकेट खोकर 26 ओवरों में 109 रन बनाए हैं. हनुमा विहारी और विराट कोहली क्रीज पर मौजूद हैं.
भारत ने 24 ओवर में 2 विकेट खोकर 102 रन बना लिए हैं. हनुमा विहारी और विराट कोहली क्रीज पर मौजूद हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन से संबंधित स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की.
20 ओवर के खत्म होते-होते भारत का स्कोर 91 रन पर 2 विकेट हैं. हनुमा विहारी और विराट कोहली क्रीज पर मौजूद हैं. मयंक अग्रवाल और कप्तान रोहित शर्मा आउट हो चुके हैं.
लखीमपुर खीरी कांड के आरोपी आशीष मिश्र की जमानत याचिका रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 11 मार्च को सुनवाई होगी.
ऊर्जा और सतत विकास हमारी पुरातन परंपराओं से प्रेरित है और भविष्य की आवश्यकताओं तथा आकांक्षाओं की पूर्ति का मार्ग है. भारत का स्पष्ट विजन है कि सतत विकास सतत ऊर्जा से ही संभव है.
शहनवाज हुसैन ने कहा कि भागलपुर की घटना में 7 लोग की मृत्यु हो गई है और 11 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. अभी भी घटनास्थल पर मलबा हटाया जा रहा है, पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
भारत में पिछले 24 घंटों में 6,396 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए. इस दौरान 13,450 मरीज ठीक हुए और 201 लोगों की मौत हुई है.
सक्रिय मामले: 69,897 (0.16%)
सकारात्मकता दर: 0.69%
कुल रिकवरी: 4,23,67,070
मरने वालों की संख्या: 5,14,589
कुल वैक्सीनेशन: 1,78,29,13,060
बिहार के भागलपुर में कोतवाली थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर देर रात एक बड़ा बम धमाका हुआ, जिससे तीन मंजिला बिल्डिंग जमींदोज हो गई. घटना में कुल 4 लोगों की मौत और 12 लोगों के घायल होने की खबर है. घायल हुए लोगों को भागलपुर के जेएलएन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. घटना भागलपुर के काजवलीचक इलाके में स्थित यतीमखाने के बगल की है. पड़ोसी यूसुफ ने बताया कि जिस बिल्डिंग में क्षति आई है उसमें रहने वाले लोग बम बनाने का काम करते थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मौके पर भागलपुर रेंज के डीआईजी सुजीत कुमार, एसएसपी बाबू राम समेत कई रेस्क्यू दस्ता पहुंचा हुआ है.
अनुमान लगाया जा रहा है कि मलबे के अंदर 10 से 15 लोग दबे हो सकते हैं. फिलहाल घटना को लेकर भागलपुर पुलिस खामोशी साधे हुए हैं, लेकिन पड़ोसी की दर्द भरी दास्तां सामने आ रही है.
मिजोरम में कोरोना वायरस के 569 नए मामले सामने आए और कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है.
कुल मामले: 2,16,605
सक्रिय मामले: 5,483
कुल डिस्चार्ज: 2,10,462
कुल मृत्यु: 660
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल राहुल गांधी उत्तरप्रदेश के अंतिम चरण के चुनाव में शुक्रवार को वाराणसी दौरे पर रहेंगे. इस दौरान राहुल काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे और पिंडरा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि BJP सरकार की कार्यशैली और नीतियां जातिवादी एवं RSS की संकीर्ण एजेंडे को लागू करने पर ही टिकी हुई हैं... प्रदेश में मुस्लिम के अलावा भी बड़े माफिया हैं जिनपर BJP सरकार का बुलडोजर नहीं चला है. ब्राह्मण समाज भी उपेक्षित महसूस कर रहा है.
मध्य प्रदेश में ग्वालियर नगर निगर के अतिरिक्त आयुक्त मुकुल गुप्ता ने कहा कि कुछ उपभोक्ता ने पानी का टैक्स जमा नहीं किया है इसलिए उनकी चल संपत्ति के रूप में जो भी सामान मिला उसको जब्त कर रहे हैं. कुछ लोगों पर 1.5 लाख तक पानी का कर बकाया है, उसको देखते हुए हमने भैंस भी जब्त की हैं.