advertisement
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में गैंगस्टर एक्ट के एक आरोपी की ओर से अपर जिला और सत्र न्यायाधीश की पत्नी और बेटी को कूचल कर मारने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई अन्य मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गैंगस्टर एक्ट का आरोपी मनुज मल्होत्रा हाल ही में जेल से जमानत पर छूटा था. बताया जा रहा है कि उसने जानबूझकर अपर जिला और सत्र न्यायाधीश अभिषेक कुमार बगाड़िया की पत्नी और मासूम बेटी को कुचलने की कोशिश की. क्योंकि, जज की अदालत में गैंगस्टर एक्ट के तहत मनुज का मामला लंबित है और इससे वह जज से नाराज चल रहा था.
बता दें, इस हादसे में जज की पत्नी और बच्ची सुरक्षित हैं. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में मनुज को गिरफ्तार कर लिया है और वारदात में इस्तेमाल की गई कार को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं, जज के ड्राइवर ने आरोपी मनुज के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में FIR दर्ज कराई है.
बताया जा रहा है कि शनिवार को जज की पत्नी अपनी बेटी को लेने स्कूल गई थीं. जज की पत्नी कार में ही बैठी थीं, जबकि ड्राइवर बच्ची को लेने के लिए स्कूल के भीतर गया था. इस दौरान आरोपी जज की पत्नी को पहचान गया. इसके बाद आरोपी धमकी देने लगा और बच्ची को साथ में ले जा रही जज की पत्नी को कार से कुचलने की कोशिश की.
पुलिस का कहना है कि मनुज साल 2019 में शहर के चर्चित मनोज शुक्ला हत्याकांड का आरोपी है. वह गैंगस्टर एक्ट के मामले में जेल जा चुका है. फिलहाल, जमानत पर बाहर है. उधर, पुलिस उसके साथी की तलाश करने में जुटी हुई है.
पढ़ें ये भी: Russia-Ukraine War: यूक्रेन की गुहार पर इजरायली PM बेनेट ने की पुतिन से मुलाकात
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)