Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lok Sabha Election 2024 Results: त्रिपुरा पूर्व सीट से BJP की उम्मीदवार की जीत

Lok Sabha Election 2024 Results: त्रिपुरा पूर्व सीट से BJP की उम्मीदवार की जीत

Tripura East Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: त्रिपुरा पूर्व लोकसभा चुनाव के नतीजों पर सभी ताजा समाचार और अपडेट प्राप्त करें।

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Tripura East Election Result live updates for Lok Sabha election 2024</p></div>
i

Tripura East Election Result live updates for Lok Sabha election 2024

Photo: क्विंट हिंदी 

advertisement

Tripura East Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: त्रिपुरा पूर्व (Tripura East) लोकसभा सीट से कृति देवी देबबर्मन (बीजेपी) (Kriti Devi Debbarman (BJP)), राजेंद्र रियांग (सीपीआईएम) (Rajendra Reang (CPI(M))) उम्मीदवार हैं.

त्रिपुरा पूर्व (Tripura East) लोकसभा सीट से बीजेपी ने जीत दर्ज की है.

त्रिपुरा पूर्व (Tripura East) लोकसभा सीट पर 26 April को Phase 2 में चुनाव हुए. यहां से साल 2019 में बीजेपी (BJP) से रेबाती त्रिपुरा (Rebati Tripura) जीते थे. उन्होंने कांग्रेस (Congress) के महाराज कुमारी प्रज्ञा देबबर्मन (Maharaj Kumari Pragya Debburman) को हराया था. त्रिपुरा पूर्व (Tripura East) में साल 2014 में सीपीआई (एम) (CPI (M)) के जितेंद्र चौधरी (Jitendra Chaudhury) ने कांग्रेस (Congress) के सचित्रा देबबर्मा (Sachitra Debbarma) को हराया था.

त्रिपुरा लोकसभा सीट रिजल्ट लाइव अपडेट

त्रिपुरा पूर्व (Tripura East) लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला कृति देवी देबबर्मन (बीजेपी) (Kriti Devi Debbarman (BJP)), राजेंद्र रियांग (सीपीआईएम) (Rajendra Reang (CPI(M))) के बीच है.
त्रिपुरा पूर्व (Tripura East) लोकसभा सीट में रामचंद्रघाट, अशारामबाड़ी, अम्पीनगर, कर्माचरा, कैलाशहर, खोवाई, कल्याणपुर-प्रमोदनगर, तेलियामुरा, कृष्णपुर, हृष्यमुख, जोलाइबारी, मनु, सबरूम, अमरपुर, करबुक, रैमा वैली, कमलपुर, सुरमा, अम्बासा, चवमनू, पबियाछरा, फटिकरॉय, चांदीपुर, कदमतला-कुर्टी, बागबासा, धर्मनगर, जुबरा नगर, पानीसागर, पेंचरथल, कंचनपुर विधानसभा सीटें आती हैं.

त्रिपुरा पूर्व (Tripura East) लोकसभा सीट त्रिपुरा (Tripura) की लोकसभा सीटों में से एक है.

परिणाम 

त्रिपुरा में 2 लोकसभा सीटें हैं और दोनों ही BJP ने जीत ली हैं. त्रिपुरा पूर्व सीट से BJP की कृति देवी देबबर्मन ने जीत हासिल की है.

कृति देवी देबबर्मन (बीजेपी) - 777447 वोट

राजेंद्र रियांग (सीपीआईएम) - 290628 वोट

अंतर - 486819 वोट

लोकसभा चुनाव 2019, 2014 चुनाव का रिकॉर्ड

लोकसभा चुनाव 2019 में NDA को 38.4% वोट और 351 सीट और UPA को 26.4% वोट और 90 सीटें मिली थीं.

लोकसभा चुनाव 2019 में कुल 69.5% वोट पड़े थे, जिसमें बीजेपी को 37.7%, कांग्रेस को 19.7%, टीएमसी को 4.1%, डीएमके को 2.3%, वाईएसआरसीपी को 2.6% वोट मिले थे. सीटों की बात करें तो बीजेपी को 303, कांग्रेस को 52, डीएमके को 23, टीएमसी को 22, वाईएसआरसीपी को 22, शिवसेना को 18, जेडीयू) को 16, बीजेडी को 12 और बीएसपी को 10 सीट मिली थी.

लोकसभा चुनाव 2014 में NDA को 38.9% वोट और 336 सीट और UPA को 23.3% वोट और 59 सीट मिली थी.

साल 2014 के चुनाव में 66.4% वोट पड़े थे. तब बीजेपी को 31.3% वोट के साथ 282 सीट, कांग्रेस को 19.5% वोट के साथ 44 सीट, एडीएमके को 3.3% वोट के साथ 37 सीट और टीएमसी को 3.9% वोट के साथ 34 सीट मिली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Jun 2024,07:50 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT