Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tripura के आदिवासी नेता ने 6,500 समर्थकों के साथ बीजेपी छोड़ी

Tripura के आदिवासी नेता ने 6,500 समर्थकों के साथ बीजेपी छोड़ी

हंगशा कुमार त्रिपुरा दिवासी आधारित प्रमुख विपक्षी दल तिप्राहा स्वदेशी प्रगतिशील क्षेत्रीय गठबंधन में शामिल हो गए

IANS
न्यूज
Published:
i
null
null

advertisement

अगरतला, 23 अगस्त (आईएएनएस)। त्रिपुरा में सत्तारूढ़ भाजपा को बड़ा झटका देते हुए शीर्ष आदिवासी नेता हंगशा कुमार त्रिपुरा मंगलवार को आदिवासी आधारित प्रमुख विपक्षी दल तिप्राहा स्वदेशी प्रगतिशील क्षेत्रीय गठबंधन में शामिल हो गए।

बीजेपी और उसके सहयोगी इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के लगभग 6,500 आदिवासियों के साथ, हंग्शा कुमार उत्तरी त्रिपुरा के मानिकपुर में आयोजित एक सार्वजनिक रैली में टीआईपीआरए में शामिल हुए।

टीआईपीआरए सुप्रीमो और त्रिपुरा के पूर्व शाही वंशज प्रद्योत बिक्रम माणिक्य देब बर्मन सहित अन्य लोगों ने जनसभा को संबोधित किया जिसमें हजारों आदिवासी पुरुषों और महिलाओं ने भाग लिया।

हंगशा कुमार वर्तमान में 30-सदस्यीय त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद (टीटीएएडीसी) के विपक्ष के नेता हैं, जिसे एक मिनी-विधान सभा माना जाता है। टीटीएएडीसी में भाजपा के नौ सदस्य हैं, जिसे 6 अप्रैल, 2021 के चुनाव में टीआईपीआरए ने कब्जा कर लिया था।

जब टीआईपीआरए ने पिछले साल राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण टीटीएएडीसी पर कब्जा कर लिया, तो 2023 के विधानसभा चुनावों से पहले त्रिपुरा में माकपा के नेतृत्व वाले वाम, कांग्रेस और भाजपा के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण राजनीतिक विकास के बाद यह चौथी बड़ी राजनीतिक ताकत बन गई।

संविधान की छठी अनुसूची के तहत 1985 में गठित, टीटीएएडीसी का त्रिपुरा के 10,491 वर्ग किमी क्षेत्र के दो-तिहाई क्षेत्र में अधिकार क्षेत्र है और यह 12,16,000 से अधिक लोगों का घर है, जिनमें से लगभग 84 प्रतिशत आदिवासी हैं।

--आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT