Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019KCR के बदले तेवर, सरकार के लिए कांग्रेस के समर्थन से परहेज नहीं

KCR के बदले तेवर, सरकार के लिए कांग्रेस के समर्थन से परहेज नहीं

तेलंगाना राष्ट्र समिति के मुखिया के. चंद्रशेखर राव बदले-बदले नजर आ रहे हैं

भाषा
न्यूज
Updated:
KCR के बदले तेवर, सरकार के लिए कांग्रेस के समर्थन से परहेज नहीं
i
KCR के बदले तेवर, सरकार के लिए कांग्रेस के समर्थन से परहेज नहीं
(फोटो: PTI)

advertisement

तेलंगाना राष्ट्र समिति के मुखिया के. चंद्रशेखर राव बदले-बदले नजर आ रहे हैं। अबतक गैर-बीजेपी, गैर-कांग्रेस फ्रंट की वकालत करने वाले केसीआर को अब सरकार बनाने के लिए कांग्रेस के समर्थन से गुरेज नहीं है। हालांकि, केसीआर का ये भी कहना है कि अगर क्षेत्रीय दलों का फेडरल फ्रंट केंद्र में सरकार बनाने की स्थिति में होगा तो ड्राइवर सीट कांग्रेस को नहीं दी जाएगी।

राव पिछले साल से ही गैर बीजेपी और गैर कांग्रेस संघीय मोर्चे के विचार को आगे बढ़ा रहे हैं।

लोकसभा चुनाव का परिणाम आने से पहले टीआरएस के प्रवक्ता आबिद रसूल खान के इस बयान को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है कि उनकी पार्टी राहुल गांधी के नेतृत्व वाले संगठन के साथ काम करने को तैयार है।

खान ने पीटीआई से कहा, ‘‘केसीआर (राव इसी नाम से लोकप्रिय हैं) इस बात पर दृढ़ हैं कि ड्राइवर सीट पर संघीय मोर्चा होना चाहिए और उसी को सरकार चलानी चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि सरकार बनाने के लिए संख्या कम होने की स्थिति में कांग्रेस से बाहर से समर्थन लेने का विकल्प तलाशा जाएगा।

खान ने कहा, ‘‘लेकिन सरकार संघीय मोर्चे की होगी और कांग्रेस को अपना समर्थन बाहर से देना होगा। हम इस बात पर दृढ़ हैं कि ड्राइवर सीट पर क्षेत्रीय दल होने चाहिए। प्रधानमंत्री का पद संघीय मोर्चे के घटकों में से किसी एक को जाना चाहिए। प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार (संघीय मोर्चे के) घटक दलों से एक सर्वसम्मत उम्मीदवार होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम उनसे (कांग्रेस) बात करने और यह देखने को तैयार हैं कि वे हमें सरकार बनाने के लिए समर्थन देते हैं या नहीं। यदि वे ऐसा करते हैं तो क्षेत्रीय दल तब तक इसके खिलाफ नहीं हैं जब तक कि वे (कांग्रेस) ड्राइवर सीट नहीं मांगते।’’

खान ने यह भी कहा कि संघीय मोर्चा किसी भी तरह भाजपा से नहीं जुड़ेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हम भाजपा के खिलाफ हैं। हम भाजपा के साथ कुछ नहीं चाहते, न उसका समर्थन करना चाहते, न उससे समर्थन लेना चाहते। केसीआर से बात करने वाले ज्यादातार घटकों का भी यही मत है कि वे वे भाजपा के साथ कोई संबंध नहीं रखेंगे।’’

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 May 2019,06:10 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT