Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elon Musk को ट्रैक करने वाले खातों को ट्विटर ने किया निलंबित

Elon Musk को ट्रैक करने वाले खातों को ट्विटर ने किया निलंबित

Twitter पर कई अकाउंट हैं जो एलन मस्क के बारे में, उनकी निजी जिंदगी के बारे में जानकारी साझा करते हैं.

IANS
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Elon Musk को ट्रैक करने वाले खातों को ट्विटर ने किया निलंबित</p></div>
i

Elon Musk को ट्रैक करने वाले खातों को ट्विटर ने किया निलंबित

फाइल फोटो

advertisement

ट्विटर ने उन लोगों के अकउंट निलंबित कर दिए हैं जो सीईओ एलन मस्क को ट्रैक कर रहे थे और उनकी पर्सनल जानकारी, प्राइवेट प्लान के बारे में जानने की कोशिश कर रहे थे। साथ ही अब इन अकाउंट के मालिकों पर मस्क कानूनी कारवाई भी करेंगे।

एक 19 साल के कॉलेज स्टूडेंट जैक स्वीनी ने एलन मस्क का ट्विटर पर फर्जी खाता बनाया, जो सार्वजनिक रूप से उपलब्ध डेटा का उपयोग कर एलन मस्क के बारे में पता लगाकर रोज अपडेट करता था, मसलन वो कहां हैं, कब हवाई यात्रा करते हैं।

इस तरह के कई दूसरे भी ट्विटर पर अकाउंट हैं जो कि एलन मस्क के बारे में, उनकी निजी जिंदगी के बारे में जानकारी साझा करते हैं।

इस तरह के सारे अकाउंट और उनके मालिकों को लेकर एलन मस्क ने कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

7 नवंबर को, मस्क ने दावा किया कि, ऐसे खाते सुरक्षा के हिसाब से ठीक नहीं हैं और इससे खतरा है।

जनवरी में, मस्क ने अपने निजी विमान की गतिविधियों पर नजर रखने वाले ट्विटर बॉट को हटाने के लिए स्वीनी को 5,000 डॉलर की पेशकश की थी।

इस बीच फरवरी में मस्क ने स्वीनी को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर ब्लॉक कर दिया। बाद में, स्वीनी ने कहा कि उसने 16 ऑटोमेटेड ट्विटर अकाउंट बनाए हैं।

--आईएएनएस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT