Home News पत्रकार की हत्या के मामले में बिहार पुलिस ने 2 को हिरासत में लिया
पत्रकार की हत्या के मामले में बिहार पुलिस ने 2 को हिरासत में लिया
पत्रकार की हत्या के मामले में बिहार पुलिस ने दो लोगों को हिरासत मे लिया .
द क्विंट
न्यूज
Updated:
i
हिंदुस्तान के जिला ब्यूरो चीफ राजदेव रंजन (फोटो-ANI/लाईव हिंदुस्तान )
null
✕
advertisement
बिहार में SP, सीवान के मुताबिक 2 लोगों को पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के सिलसिले में हिरासत मे लिया गया है.
शुक्रवार को दो अलग-अलग घटनाओं में 24 घंटे के भीतर बिहार और झारखंड में 2 पत्रकारों की हत्या कर दी गई.
हिन्दी अखबार हिंदुस्तान के जिला ब्यूरो चीफ राजदेव रंजन (45) की गोली मारकर सीवान में हत्या की गई. राजदेव लंबे समय से क्षेत्र में कानून तोड़ने वालों के खिलाफ लिख रहे थे.
वहीं झारखंड के छत्रा में TV पत्रकार अखिलेश प्रताप सिंह (35) की पंचायत सचिवालय के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई.
हत्याओं के विरोध में बड़े स्तर पर बिहार, झारखंड में पत्रकारों द्वारा प्रर्दशन किया जा रहा है.
जंगल राज ?
शीर्ष राजनेताओं ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ अब खतरे में है.
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, लोकतंत्र का चौथा स्तंभ अब खतरे में है और मुख्यमंत्री वाराणसी भ्रमण पर हैं. एक ट्वीट में उन्होने कहा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
यह जंगलराज नहीं महाजंगलराज है.... हत्या के बारे में सुनकर दुख हुआ, राजीव काॅफी निर्भीक पत्रकार थे.
<b>शाहनवाज हुसैन , राष्ट्रीय प्रवक्ता बीजेपी</b>
बिहार के उपमुख्यमंत्री रह चुके सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार को हिदायत देते हुए कहा कि किसी चीज पर बैन लगाने से ज्यादा जरूरी है अपराध रोकना.
वहीं सांसद राजीव प्रताप रूडी ने चुटकी लेते हुए लालू और नीतीश को राजनीति का “अच्छा बच्चा” बताया.
तो बात यहां तक आ गई , अब पत्रकारों को मारा जाने लगा है . नीतीश जी और लालू जी चुप हैं. छात्रों, अधिकारियों, किसानों और भी कई लोगों को बिहार में मारा गया है इसका जवाब कौन देगा? राजनीति के अच्छे बच्चे नीतीशजी या लालूजी.
<b>राजीव प्रताप रूडी , लोकसभा सांसद</b>
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)