Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ukraine Russia: यूक्रेन के एक टेलीविजन टावर पर हवाई हमले में कम से कम 9 मारे गए

Ukraine Russia: यूक्रेन के एक टेलीविजन टावर पर हवाई हमले में कम से कम 9 मारे गए

यूक्रेन -रूस संकट से जु़ड़े सभी लाइव अपडेट्स पढ़ें यहां.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>रूस ने चीन के आगे</p></div>
i

रूस ने चीन के आगे

क्विंट 

advertisement

यूक्रेन में एक टेलीविजन टावर पर हवाई हमले में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए हैं.

वीडियो कॉल पर हुई चौथे दौर की बातचीत

राष्ट्रपति के सलाहकार और वार्ताकार मायखाइलो पोदोलयक ने एक ट्वीट में कहा कि बातचीत "शांति, युद्धविराम, सैनिकों की तत्काल वापसी और सुरक्षा गारंटी" पर हो रही है

UN के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा, संयुक्त राष्ट्र यूक्रेन के लिए मानवीय सहायता बढ़ाने के लिए अपने केंद्रीय आपातकालीन कोष से $40 मिलियन आवंटित करेगा, जहां लाखों लोगों को भूख और पानी, दवा की दरकार है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की पूरे अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करेंगे

एक अधिकारी ने बताया कि निकासी गलियारों यानी इवेक्यूएशन कॉरिडर के माध्यम से 160 से ज्यादा कार यूक्रेन शहर मारियुपोल से बाहर निकली. यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख जोसेप बोरेल ने कहा कि रूस द्वारा पिछले महीने यूक्रेन पर हमले के बाद से आज मारियुपोल में 2,400 से अधिक नागरिक मारे गए हैं.

यूक्रेन और रूस के बीच चौथा दौर की संघर्ष वार्ता जारी है

यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार और वार्ताकार मायखाइलो पोडोलीक ने ट्विटर पर कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच सोमवार को बातचीत शुरू हो गई है और दोनों पक्षों के बीच संवाद कठिन हो गया है लेकिन जारी है.

समाचार एजेंसी एपी के अनुसार, रूस के मेटर्निटी अस्पताल में बमबारी के बाद एक गर्भवती महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई है, जहां उसे जन्म देना था.

रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद से 90 बच्चों की हत्या

यूक्रेन के सामान्य अभियोजक के कार्यालय का कहना है कि रूस के देश पर हमले के बाद से 90 बच्चे मारे गए हैं और 100 से अधिक बच्चे घायल हो गए हैं.

रूस के चीन से सैन्य उपकरण मांगने के अमेरिकी दावे को चीन ने बताया दुष्प्रचार

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने सोमवार को अमेरिकी अधिकारियों के इस दावे को दुष्प्रचार बताया. अमेरिकी अधिकारियों ने दावा किया था कि रूस ने यूक्रेन में अपने अभियान के लिए बीजिंग से सैन्य उपकरण मांगे थे.

इंस्टाग्राम अब रूस में उपलब्ध नहीं है-एएफपी

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कीव में एंटोनोव विमान प्लांट पर रूसी सेना की गोलाबारी

कीव में आवासीय भवन हमले की चपेट में आया, कम से कम एक की मौत, तीन घायल

मास्को ने पश्चिमी कंपनियों को गिरफ्तारी, जब्ती की धमकी दी-रिपोर्ट

वॉल स्ट्रीट जर्नल की रविवार की रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिमी प्रतिबंधों के चलते संभावित आर्थिक संकट का सामना कर रहे रूसी अधिकारियों ने विदेशी कंपनियों को गिरफ्तारी और संपत्ति जब्त करने की धमकी दी है.

दोनों राष्ट्रपतियों की बैठक पर जोर दे रहा यूक्रेन

जेलेंस्की यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने रविवार देर रात कहा कि यूक्रेनी अधिकारी अपने रूसी समकक्षों के साथ बातचीत कर रहे हैं, ताकि दोनों देशों के नेताओं के बीच सीधी बातचीत सुनिश्चित हो सके जिससे शांति स्थापित हो सके.

रमजान कादिरोव ने कहा- "मैं यूक्रेन में रूसी सेना के साथ हूं"

चेचन के मजबूत नेता रमजान कादिरोव ने सोमवार को कहा कि वह यूक्रेन में रूसी सेना के साथ थे, जो देश में आक्रामक नेतृत्व कर रहे हैं. कादिरोव पर अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठनों ने गंभीर मानवाधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है. उन्होनें एक कमरे में सैनिकों के साथ एक मेज के चारों ओर बैठकर, सैन्य वर्दी में खुद का टेलीग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया.

कीव के अधिकारियों ने कहा कि वे उन 2 मिलियन लोगों के लिए दो सप्ताह के आवश्यक खाद्य पदार्थों का भंडार कर रहे हैं जो अभी तक राजधानी से नहीं गए हैं.

रूस ने चीन के आगे फैलाए हाथ, यूक्रेन से लड़ने के लिए मांगे सैन्य उपकरण

एक अमेरिकी अधिकारी के मुताबिक रूस ने यूक्रेन में चल रहे युद्ध के लिए चीन से सैन्य उपकरणों की सहायता मांगी है. रूस के इस अनुरोध ने अमेरिका और चीनी सरकारों के शीर्ष सहयोगियों के बीच रोम में सोमवार की बैठक से पहले तनाव बढ़ा दिया है. वार्ता से पहले, व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने चीन को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी है कि वह रूस को वैश्विक प्रतिबंधों से बचाने में मदद करने से बचें. उन्होंने कहा, 'हम इसे आगे नहीं बढ़ने देंगे.

यूके ने कहा कि रूसी नौसैनिक बलों ने यूक्रेन के काला सागर तट को बाधित किया

ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा कि रूसी नौसैनिक बलों ने यूक्रेन के काला सागर तट की नाकाबंदी कर यूक्रेन को अंतरराष्ट्रीय समुद्री व्यापार से अलग कर दिया है.

जेलेंस्की ने 'नाटो' से कहा, नो-फ्लाई जोन लागू करें वर्ना रूस करेगा हमला

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने सोमवार को नाटो से अपने देश पर रूस के लिए नो-फ्लाई जोन लागू करने का आग्रह किया. जेलेंस्की ने आधी रात के तुरंत बाद जारी एक वीडियो में कहा, "यदि आप अपने आकाश को बंद नहीं करते हैं, तो यह केवल कुछ समय की बात है जब रूसी रॉकेट आपके क्षेत्र में, नाटो क्षेत्र में गिरेंगे."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 14 Mar 2022,07:32 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT