Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Russia Ukraine Live: यूरोपियन यूनियन ने रूस पर प्रतिबंध का दायरा बढ़ाया

Russia Ukraine Live: यूरोपियन यूनियन ने रूस पर प्रतिबंध का दायरा बढ़ाया

यूक्रेन -रूस संकट से जु़ड़े सभी लाइव अपडेट्स पढ़ें यहां.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Ukraine-Russia LIVE Updates</p></div>
i

Ukraine-Russia LIVE Updates

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

यूरोपियन यूनियन ने रूस पर प्रतिबंध का दायरा बढ़ाया

EU के नए प्रतिबंधों के तहत रूस के लोग अब यूरोप से डिजाइनर कपड़े, आभूषण, हैंडबैग का आयात नहीं कर पाएंगे. इसके साथ ही कीमती पत्थरों, घड़ियों, घोड़ों, कैवियार और फर सहित अधिकांश लक्जरी सामानों के निर्यात पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.

युद्ध का विरोध करने वाली रूस की महिला पत्रकार पर कोर्ट ने लगाया जुर्माना

करीब 20 लाख शरणार्थी यूक्रेन से पोलैंड भाग गए हैं, जहां बड़े पैमाने पर मानवीय सहायता के प्रयास चल रहे हैं

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कनाडा की संसद को संबोधित किया

उन्होंने कहा कि यूक्रेन में युद्ध की शुरुआत से अब तक 97 बच्चे मारे गए हैं.

यूक्रेन के सूमी शहर से नागरिकों को लेकर 100 से अधिक बसें सुरक्षित क्षेत्र के लिए रवाना हुईं

हमने यूक्रेन से 18 अन्य देशों के नागरिकों को भी निकाला. हमने यूक्रेन और उसके पड़ोसी देशों को 90 टन से अधिक मानवीय सहायता भेजी है- पीएम मोदी

रूस ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और कई शीर्ष अमेरिकी अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाया

टीवी पर युद्ध का विरोध करने वाले रूसी पत्रकार को 10 दिन की जेल

यूक्रेन में Fox News के कैमरामैन की मौत

जानकारी के मुताबिक, Fox News के कैमरामैन की यूक्रेन की राजधानी कीव के बाहरी इलाके में मौत हुई है.

यूक्रेन को नष्ट करने की कोशिश कर रहा रूस, राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा आरोप

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि हम जीवन के लिए लड़ रहे हैं. हम उन टैंकों, विमानों और मोर्टारों से लड़ रहे हैं जिनका उपयोग रूस हमें नष्ट करने के लिए कर रहा है.

ऐसा करके रूस खुद को भी नष्ट कर रहा है. यूक्रेन के खिलाफ रूस की हर गोली रूस को बर्बादी की ओर ले जा रही है. जो लोग सोच सकते हैं वो रूस छोड़ दें.

कनाडा ने 15 रूसी अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाया

रूस के टीवी पर युद्ध विरोधी पोस्टर दिखाने वाली पत्रकार कोर्ट में हुई पेश

सोमवार को महिला पत्रकार Marina Ovsyannikova ने रूस के 'Channel One' के लाइव कार्यक्रम के दौरान युद्ध विरोधी पोस्टर दिखाया था. जिसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. Marina Ovsyannikova को मॉस्को के एक कोर्ट में पेश किया गया है.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी Marina Ovsyannikova का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि वो रूसी पत्रकार को सुरक्षा देंगे.

यूक्रेन NATO का सदस्य नहीं बनेगा- जेलेंस्की

रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध पिछले 20 दिनों से लगातार जारी है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि, इस बात को स्वीकार कर लेना चाहिए कि यूक्रेन NATO में शामिल नहीं होगा. युद्ध के इस दौर में जेलेंस्की का यह बयान बड़ी अहमियत रखता है.

यूक्रेन संकट: पीएम मोदी ने भारतीयों को यूक्रेन से निकालने के मिशन में लगे दूतावास के अधिकारियों के साथ बातचीत की

पीएम नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन से भारतीयों को निकालने के अभियान में शामिल दूतावास के अधिकारियों और सामुदायिक संगठनों के साथ बातचीत की. यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारतीय दूतावास ने कई प्रयास किए हैं.

बैठक में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह भी मौजूद थे.

रूस-यूक्रेन के बीच वार्ता जारी है- यूक्रेन के वार्ताकार

मानवीय सहायता के काफिले को मारियुपोल पहुंचने में दिक्कतें आ रही हैं- यूक्रेन के डिप्टी पीएम

रूस को अभी नहीं रोका गया तो दूसरे देशों को भी बनाएगा निशाना- जेलेंस्की

जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज ने यूक्रेन में तत्काल युद्धविराम की अपील की है

जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज ने कहा है कि तत्काल युद्धविराम के लिए सभी राजनयिक पहलुओं को खुला रखा जाना चाहिए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

युद्ध की वजह से यूक्रेन से 30 लाख लोगों का पलायन- संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, 24 फरवरी को रूस के आक्रमण के बाद से अब तक 30 लाख से अधिक लोग यूक्रेन से भाग चुके हैं.

कीव हाउसिंग ब्लॉक स्ट्राइक में दो लोगों की मौत

कीव में रूसी सेना ने 16 मंजिला एक अपार्टमेंट पर जोरदार हमला किया. इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं 27 लोगों को बचा लिया गया है.

मारियुपोल में रूसी बमबारी के बाद गर्भवती महिला, बच्चे की मौत

द एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार पिछले सप्ताह मारियुपोल में मेटरनिटी अस्पताल पर रूसी बमबारी के बाद एक गर्भवति महिला घायल हो गई थी. अब उस गर्भवती महिला की उसके बच्चे के साथ मृत्यु हो गई है.

हम रूस पर पश्चिमी आर्थिक प्रतिबंधों से प्रभावित नहीं होना चाहते- चीन के विदेश मंत्री

चीन के विदेश मंत्री ने चेतावनी दी है कि उनका देश रूस पर पश्चिमी आर्थिक प्रतिबंधों से प्रभावित नहीं होना चाहता. उन्होंने कहा कि चीन इस संकट का पक्ष नहीं है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर मंगलवार दोपहर 2:30 बजे संसद में यूक्रेन के हालात पर बयान देंगे

कीव में 3 शक्तिशाली विस्फोट सुने गए

यूक्रेन की राजधानी कीव में मंगलवार सुबह कम से कम तीन शक्तिशाली विस्फोटों की आवाज सुनी गई, हालांकि कारण का तत्काल पता नहीं चल पाया है.

रूस-यूक्रेन चौथे दौर की वार्ता खत्म, कोई नतीजा नहीं

चौथे दौर की वार्ता कई घंटों के बाद बिना किसी सफलता के समाप्त हो गई. यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के सहयोगी ने कहा कि वार्ताकारों ने 'एक तकनीकी मोड़ पर बातचीत रोक दी और मंगलवार को फिर से मिलने की योजना बनाई है.

यूक्रेन का कहना है कि वह शांति, तत्काल युद्धविराम और रूसी सैनिकों की वापसी की मांग कर रहा है. राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि चर्चा 'बहुत अच्छी' थी.

रूस के सरकार संचालित मीडिया ‘चैनल वन’ पर एंकर जब रूस-बेलारूस के गठजोड़ के बारे में खबर पढ़ रही थी तभी पीछे चैनल की एक प्रोड्यूसर मारिना ओबस्यानिकोवा ‘NO WAR का पोस्टर लेकर कूद गई। इसमें लिखा था कि इनके प्रोपगेंडा पर भरोसा न करें, ये आप से यहाँ झूठ कह रहे हैं!

रूस के साथ चीन साझेदारी को लेकर गहरी चिंताएं हैं: अमेरिकी अधिकारी

युद्ध जारी रहा तो यूक्रेन को GDP का 25-35% नुकसान

एएफपी ने आईएमएफ के हवाले से कहा है कि यदि युद्ध जल्द ही समाप्त हो जाता है, तो 2022 में यूक्रेन की जीडीपी कम से कम 10% कम हो जाएगी. मौजूदा गति से युद्ध जारी रहा तो यूक्रेन को साल के अंत तक अपनी जीडीपी का 25-35% नुकसान हो सकता है.

रूस के खिलाफ वैश्विक गठबंधन बनाने की तैयारी में अमेरिका

व्हाइट हाउस ने कहा है कि बाइडेन प्रशासन G7 और नाटो भागीदारों से कहीं आगे एक वैश्विक गठबंधन बनाने के लिए काम कर रहा है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि चीन, भारत, ब्राजील और मैक्सिको जैसे कुछ बड़े देश रूस के खिलाफ अमेरिका के आर्थिक युद्ध का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन यह मॉस्को के खिलाफ बाइडेन प्रशासन के प्रयासों को कमजोर नहीं करता है.

रूस पर प्रतिबंधों के लिए G7 के साथ मिलकर कार्रवाई करेगा जापान

जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव हिरोकाज़ु मात्सुनो ने मंगलवार को कहा कि जापान रूस के खिलाफ प्रतिबंधों के मुद्दे पर अन्य सात देशों के समूह के साथ उचित रूप से कार्य करेगा. इससे पहले मंगलवार को, वित्त मंत्रालय ने भुगतान और पूंजी लेनदेन के नियमन के माध्यम से 17 रूसी व्यक्तियों की संपत्ति पर बैन की घोषणा की गई थी.

अप्रैल के अंत तक मॉस्को से अपनी सभी यात्री और कार्गो सेवाओं को निलंबित कर देगे-कोरियाई एयर

कोरियाई एयर का कहना है कि रूसी हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने वाली उड़ानों को फिर से रूट करना है. कोरियाई एयर लाइन्स ने कहा कि वह अप्रैल के अंत तक मॉस्को और व्लादिवोस्तोक से अपनी सभी यात्री और कार्गो सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर देगी. (रायटर)

यूक्रेन विवाद पर 16 मार्च को फैसला देगा ICJ

इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) ने सोमवार को कहा कि वह उस मामले में फैसला सुनाएगा जो यूक्रेन 16 मार्च को रूस के खिलाफ लाया था. एक सुनवाई में यूक्रेन ने अदालत से रूस को सैन्य गतिविधियों को रोकने का आदेश देने के लिए कहा. इसका जिसका रूस ने 7 मार्च को बहिष्कार किया था. (रायटर)

यूक्रेन में अगले 30 दिनों के लिए बढ़ाया गया मार्शल लॉ

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने सोमवार देर रात संसद में एक विधेयक पेश किया, जिसमें 24 मार्च से अगले 30 दिनों के लिए मार्शल लॉ का विस्तार की घोषणा की गई है. (रायटर)

यूक्रेन के राष्ट्रपति बुधवार को अमेरिकी संंसद में संबोधन देंगे

यूक्रेन के राष्ट्रपति बुधवार को अमेरिकी संंसद में संबोधन देंगे. सांसदों ने रूस के आक्रमण पर एक सख्त लाइन लेने के लिए व्हाइट हाउस पर दबाव बनाने की मांग की है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हमले के आदेश के लगभग तीन सप्ताह बाद राजधानी कीव में घातक हवाई हमलों के बीच दोनों पक्षों ने नए दौर की बातचीत शुरू करने की अपील की है.

यूरोपीय संघ ने रूस पर चौथे चरण के प्रतिबंधों की घोषणा की

यूरोपीय संघ ने युद्ध के लिए रूस के खिलाफ प्रतिबंधों का चौथा सेट लगाया. फ्रांस, जो यूरोपीय संघ की अध्यक्षता करता है, ने कहा, "हमारे अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के परामर्श से, यूक्रेन के खिलाफ आक्रामकता में शामिल व्यक्तियों और संस्थाओं के साथ-साथ रूसी अर्थव्यवस्था के कई क्षेत्रों पर प्रतिबंधों के चौथे पैकेज को मंजूरी दी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 15 Mar 2022,07:26 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT