Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Russia Ukraine: ICJ ने सुनाया फैसला, रूस को यूक्रेन पर आक्रमण रोकने का दिया आदेश

Russia Ukraine: ICJ ने सुनाया फैसला, रूस को यूक्रेन पर आक्रमण रोकने का दिया आदेश

यूक्रेन -रूस संकट से जु़ड़े सभी लाइव अपडेट्स पढ़ें यहां.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Ukraine Russia Live:&nbsp;यूक्रेन को मिलेगी 80 करोड़ डॉलर की सुरक्षा सहायता- अमेरिका</p></div>
i

Ukraine Russia Live: यूक्रेन को मिलेगी 80 करोड़ डॉलर की सुरक्षा सहायता- अमेरिका

(फोटो- altered by quint )

advertisement

यूक्रेन -रूस संकट से जु़ड़े सभी लाइव अपडेट्स पढ़ें यहां.

व्हाइट हाउस अधिकारी ने बताया कि, बुधवार को बाइडेन यूक्रेन के लिए 80 करोड़ डॉलर की सुरक्षा सहायता की घोषणा करेंगे.

24 फरवरी को यूक्रेन में युद्ध शुरू होने के बाद से यूक्रेन में हर दिन 70,000 बच्चे शरणार्थी बन गए हैं- UN

रूस ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पर लगाया प्रतिबंध

रूस ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकन के खिलाफ व्यक्तिगत प्रतिबंध लगाए हैं रूस के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को इसकी घोषणा की. आरटी ने बताया कि अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन, सीआईए के निदेशक विलियम बर्न्‍स और व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी के खिलाफ भी प्रतिबंध वाले उपाय पेश किए गए हैं

यूक्रेन में फ्यूल पर 0% एक्साइज ड्यूटी और 7% VAT- जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पुष्टि की है कि यूक्रेनी संसद मंगलवार को बिठाई गई ताकि इकॉनमिक इनोवेशन और फिसकल पॉलिसी में छूट पर कानून पारित किया जा सके. जिसका उद्देश्य लगों की नौकरियों को बचाना और यूक्रेनियन अपना काम जारी रख सकें भले ही वो इस समय जहां भी हो.

उन्होंने कहा, हमने कीमतों को स्थिर करने और लगातार सप्लाय सुनिश्चित करने के लिए ईंधन पर 0% एक्साइज ड्यूटी और 7% वैट रखा है.

रूस को अपने सैनिकों को गोला-बारूद उपलब्ध कराने में परेशानी हो रही है- यूक्रेन

यूक्रेनी सेना ने अपनी डेली रिपोर्ट जारी की है, जिसमें दावा किया गया है कि रूसी सैन्य नेतृत्व ने यूक्रेन के खिलाफ लड़ाई में कैडेट्स की "जल्द रिहाई" को मंजूरी दे दी है. यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, रूस को अपने सैनिकों को गोला-बारूद उपलब्ध कराने में परेशानी हो रही है और "यूक्रेन के क्षेत्र में संचालन में शामिल 40% यूनिट को खो दिया है.

किसी न किसी तरह यूक्रेन होगा और पुतिन नहीं होंगे- अमेरिकी विदेश मंत्री

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भविष्यवाणी करते हुए कहा, एक स्वतंत्र यूक्रेन होगा. किसी न किसी तरह, यूक्रेन होगा और पुतिन नहीं होंगे.

बुधवार को फिर से शुरू होगी रूस-यूक्रेन वार्ता; यूक्रेन के वार्ताकार का कहना है कि "समझौते की गुंजाइश" है

यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने देर रात राष्ट्रीय भाषण देते हुए कहा, यूक्रेनी और रूसी अधिकारियों के बीच बैठकें जारी हैं, बातचीत की स्थिति अब ज्यादा रियल लग रही है.

ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन की स्थिति पर अपनी खुफिया रिपोर्ट जारी की है, जिसमें कहा गया है कि रूस अपने  सैनिकों के नुकसान को कम करने और बदलने के लिए अतिरिक्त सैनिकों को बनाने की मांग कर रहा है

अमेरिकी सीनेट ने सर्वसम्मति से पुतिन की युद्ध अपराधी के रूप में निंदा करते हुए प्रस्ताव पारित किया

अमेरिकी सीनेट ने सर्वसम्मति से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की युद्ध अपराधी के रूप में निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया है. वैसे तो अमेरिका में कांग्रेस काफी विभाजित है लेकिन इस मामले में कांग्रेस में एकता दिखाई दी.

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की आज अमेरिकी कांग्रेस को वर्चुअली संबोधित करेंगे

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की आज अमेरिकी कांग्रेस को वर्चुअली संबोधित करेंगे. वह नेटो सहयोगियों द्वारा लड़ाकू विमानों की सप्लाय करने के लिए भी दबाव डाल सकते हैं ताकि यूक्रेनी पायलट रूसी वायु सेना के खिलाफ लड़ सकें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर खार्किव भी रातों-रात हमले की चपेट में आ गया, जिसमें दो लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई और दो इमारतें गिरा दी गईं

24 फरवरी से 13,800 रूसी सैनिक मारे गए हैं- यूक्रेन की सेना

यूक्रेन की सेना का कहना है कि 24 फरवरी को रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण शुरू करने के बाद से 13,800 रूसी सैनिक मारे गए हैं.

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, एक और 430 टैंक, 1375 बख्तरबंद लड़ाकू वाहन, 190 आर्टिलरी सिस्टम और 108 हेलीकॉप्टर भी नष्ट कर दिए गए हैं.

यूक्रेन के पूर्वी क्षेत्र खार्किव में 24 फरवरी के बाद से कम से कम 500 लोग मारे गए- यूक्रेन

यूक्रेन के पूर्वी क्षेत्र खार्किव में आपातकालीन सेवाओं ने बुधवार को कहा कि 24 फरवरी को रूस के आक्रमण के बाद से शहर के कम से कम 500 लोग मारे गए हैं. वहीं रूस ने नागरिकों को निशाना बनाने से इनकार किया है.

डच रक्षा मंत्री काजसा ओलोंगरेन ने बुधवार को कहा, नीदरलैंड और अन्य नेटो देश यूक्रेन को हथियार पहुंचाना जारी रखेंगे, भले ही ये डिलीवरी रूसी हमलों का टारगेट बन सकती हैं,

ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा कि, यूक्रेन कभी भी नेटो में शामिल नहीं होने वाला है, देश के राष्ट्रपति ने स्वीकार किया कि यूक्रेन पश्चिमी सैन्य गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगा.

यूक्रेन के साथ समझौतों के कुछ फॉर्मूलेशन पर सहमति करीब- रूस

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने बुधवार को कहा कि यूक्रेन के साथ समझौतों के लिए कुछ फॉर्मूलेशन पर सहमति होने के करीब थे, कीव के लिए न्यूट्रल स्टेटस पर "गंभीरता" से विचार किया जा रहा.

स्कादोवस्क के मेयर और डिप्टी को रूसी सेना ने अगवा किया- यूक्रेन

यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा के अनुसार, रूसी सेना ने यूक्रेन के बंदरगाह शहर स्कादोवस्क के मेयर और डिप्टी का कथित तौर पर अपहरण कर लिया है.

स्थानीय मीडिया ने बताया कि यूक्रेन के खेरसॉन क्षेत्र के एक बंदरगाह शहर स्कादोवस्क के मेयर ऑलेक्ज़ेंडर याकोवलेव और उनके डिप्टी यूरी पल्युख को कथित तौर पर रूसी सेना ने अगवा कर लिया है.

पोलैंड, चेक गणराज्य और स्लोवाकिया के प्रधान मंत्री कीव यात्रा के बाद पोलैंड लौटे 

पोलैंड, चेक गणराज्य और स्लोवाकिया के प्रधान मंत्री यूक्रेन के साथ एकजुटता दिखाने के लिए मंगलवार को कीव की यात्रा के बाद आज सुबह पोलैंड लौट आए.

यूक्रेन पर हमले के बाद अमेरिका-रूस के बीच पहली उच्च स्तरीय बातचीत हुई : व्हाइट हाउस

व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद से वाशिंगटन और मॉस्को के बीच पहली उच्च स्तरीय बातचीत में रूसी सुरक्षा परिषद के सचिव जनरल निकोले पेत्रुशेव से बात की है.

ICJ ने सुनाया फैसला, रूस को यूक्रेन पर आक्रमण रोकने का दिया आदेश

संयुक्त राष्ट्र के अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) ने रूस को यूक्रेन पर अपने आक्रमण रोकने का आदेश दिया है. कोर्ट ने एक अनंतिम आदेश के लिए 13-2 के वोट से फैसला सुनाया कि "रूस तुरंत सैन्य अभियानों को निलंबित कर दे जो उसने 24 फरवरी 2022 को यूक्रेन के क्षेत्र में शुरू किया ". केवल रूसी और चीनी जजों ने आदेश के खिलाफ वोट किया.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) के इस आदेश का स्वागत किया है.

रूसी सेना ने एक ड्रामा थिएटर पर गिराया बम, हजार से ज्यादा लोग थे अंदर- यूक्रेन

यूक्रेन के बंदरगाह शहर मारियुपोल के सिटी कौंसिल ने कहा कि रूसी सेना ने एक ड्रामा थिएटर पर बमबारी की है जहां नागरिकों में शरण ली थी. मारियुपोल के डिप्टी मेयर सेरही ओरलोव ने बीबीसी को बताया कि आज के हमले के दौरान थिएटर के अंदर 1,000 से 1,200 लोग मौजूद थे. अभी मरने वालों की संख्या अज्ञात है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 16 Mar 2022,07:24 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT