advertisement
उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) में नामजद आरोपी बाहुबली नेता अतीक अहमद को जान का डर सता रहा है. इसको लेकर अतीक अहमद ने सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को याचिका दायर की है. याचिका में कहा गया है कि जिस प्रकार से यूपी के मुख्यमंत्री योगी और उनके कैबिनेट के सदस्य बयान दे रहे हैं, उससे साफ है कि अतीक अहमद के साथ कभी भी कुछ भी हो सकता है.
क्विंट हिंदी से बात करते हुए अतीक अहमद के अधिवक्ता खान शौलत हनीफ ने कहा, "आज सुबह 10:30 बजे चीफ जस्टिस कोर्ट में केस की मेंशनिंग होगी और उसके बाद तय होगा कि कोर्ट इस मामले में सुनवाई करेगा या नहीं.
हनीफ ने बताया कि याचिका में सभी बयानों को क्वोट किया गया है और कोर्ट से मांग की है कि उन्हें (अतीक) गुजरात के अहमदाबाद जेल से यूपी में कहीं भी शिफ्ट न किया जाए.
उन्होंने कहा कि उमेश पाल हत्याकांड में साजिश के तहत अतीक अहमद को फंसाया गया है और अगर पूछताछ के लिए पूर्व सांसद को प्रयागराज ले जाया जाता है तो सेंट्रल फोर्स की निगरानी में ले जाया जाए.
हनीफ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ही अतीक अहमद को गुजरात भेजा गया था, ऐसे में हम सीधा SC आए हैं, अगर कोर्ट हमें हाई कोर्ट जाने को कहता है तो हम रिक्वेस्ट करेंगे वो (सुप्रीम कोर्ट) हाई कोर्ट को डायरेक्शन दे कि केस की सुनवाई जल्द से जल्द की जाए. क्योंकि 3 तारीख के बाद से होली की छुट्टियां हो जाएंगी तो वेकेशन कोर्ट में सुनवाई हो.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)