Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 दिल्ली में लॉन्च हुई पहली U-17 खेलो इंडिया गर्ल्स फुटबॉल लीग  

दिल्ली में लॉन्च हुई पहली U-17 खेलो इंडिया गर्ल्स फुटबॉल लीग  

लीग का पहला चरण 26 जनवरी तक चलेगा. कुल 56 मैच खेले जाएंगे.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
शनिवार को जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में अंडर-17 खेलो इंडिया गर्ल्स फुटबॉल लीग के पहले संस्करण का लॉन्य किया.
i
शनिवार को जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में अंडर-17 खेलो इंडिया गर्ल्स फुटबॉल लीग के पहले संस्करण का लॉन्य किया.
फोटो: माय खेल 

advertisement

फुटबॉल को महिलाओं के करीब लाने और सरंचना आधारित एक लीग के माध्यम से दिल्ली एनसीआर में इस खेल को अधिक से अधिक संख्या में अपनाने के लिए प्रेरित करने के मकसद से फुटबॉल दिल्ली ने शनिवार को जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में अंडर-17 खेलो इंडिया गर्ल्स फुटबॉल लीग के पहले संस्करण का लॉन्य किया. खेलो इंडिया और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के तत्वाधान में आयोजित होने वाली इस लीग की शुरुआत दिल्ली की सांसद मिनाक्षी लेखी और फुटबॉल दिल्ली के अध्यक्ष शाजी प्रभाकरण ने की.

लीग का पहला चरण 26 जनवरी तक चलेगा और प्रत्येक शुक्रवार से रविवार तक इसके मैच खेले जाएंगे. लीग में कुल 56 मैच खेले जाएंगे.

लेखी ने यहां जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में लीग की शुरुआत करने के बाद कहा, "इन युवा लड़कियों को बाहर आकर फुटबॉल खेलते देखना वास्तव में बेहद खुशी की बात है. दिल्ली में फुटबॉल में लड़कियों को दी जाने वाली बुनियादी सुविधाएं वास्तव में सराहनीय हैं. इन युवा लड़कियों के पास अपनी प्रतिभा दिखाने और विश्व स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने अच्छा मौका है."

लीग में आठ क्लब लड़कियों की अपनी-अपनी टीमें उतारेंगी. इनमें हिंदुस्तान एफसी, सिग्नेचर एफसी, रॉयल रैंजर्स एफसी, बाइचुंग भुटिया फुटबॉल स्कूल, खेल खेल में फाउंडेशन, हंस वूमेन एफसी, वीएस बंगदर्शन एफए और दिल्ली स्टूडेंटस एफसी की टीमें शामिल हैं.

फुटबॉल दिल्ली के अध्यक्ष शाजी प्रभाकरण ने कहा, "फुटबॉल दिल्ली पूरे शहर में महिला फुटबॉल के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. दिल्ली में अंडर-17 गर्ल्स फुटबॉल टूर्नामेंट का यह पहला संस्करण है और हम इस खेल को अधिक से अधिक लड़कियों तक पहुंचाने के अपने प्रयास को जारी रखेंगे. ये लड़कियां हम सबके लिए आदर्श हैं."

“भारत में महिला फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया द्वारा यह एक अच्छी शुरुआत है. फुटबॉल दिल्ली का इस शानदार शुरुआत को पूरा समर्थन है, जोकि भविष्य में महिला फुटबॉल को एक नई ऊचांई पर लेकर जाएगा.”
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के कार्यकारी निदेशक (वित्त) अंजन कुमार मिश्रा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टूर्नामेंट के पहले दिन हंस वूमेन एफस का सामना बंगदर्शन एफए से हुआ. सिग्नेचर एफसी और खेल खेल में फाउंडेशन ने भी यहां जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में एक-दूसरे के खिलाफ लीग चरण का मैच खेला.

टूर्नामेंट के मैच दिल्ली में जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम के अलावा, जेडीएमसी कॉलेज और जीसस एंड मैरी कॉलेज में खेले जाएंगे और राज्य की चैंपियन बाद में राष्ट्रीय विजेता के साथ खेलेंगी.

(इनपुट: IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT