Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोलकाता में हादसे के बाद राहत व बचाव का काम तेज, मुआवजे का ऐलान

कोलकाता में हादसे के बाद राहत व बचाव का काम तेज, मुआवजे का ऐलान

हादसे के बाद राहत और बचाव का काम तेज कर दिया गया है.

द क्विंट
न्यूज
Updated:
कोलकाता में हुआ भयानक हादसा (फोटो साभार: Twitter.com/@kirtiganeriwal)
i
कोलकाता में हुआ भयानक हादसा (फोटो साभार: Twitter.com/@kirtiganeriwal)
null

advertisement

  • कोलकाता के गिरीश पार्क इलाके में विवेकानंद फ्लाईओवर गिरा
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतकों की तादाद 3 से लेकर 10 के बीच
  • मलबे में अभी भी कई लोग दबे हैं
  • राहत-बचाव का काम तेजी से जारी
  • NDRF की टीम मौके के लिए रवाना
  • ऐसा ही हादसा साल 2011 में उलटाडांगा इलाके में हुआ था

चुनाव की गहमागहमी में डूबे पश्चिम बंगाल की राजधानी में एक बड़ा हादसा हो गया है. कोलकाता में बन रहा एक फ्लाईओवर गिर जाने से कई लोगों की जान चली गई. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है.

उत्तरी कोलकाता में गणेश टॉकीज (गिरीश पार्क) के पास हादसा हुआ. हादसे के बाद राहत और बचाव का काम तेज कर दिया गया है. हताहतों की तादाद बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

एक प्रत्यक्षदर्शी ने दावा किया कि फ्लाईओवर के मलबे में कम से कम 150 लोग दबे हो सकते हैं.

प्रदेश सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

हादसे के बाद ममता बनर्जी सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है. मृतकों के निकटतम परिजनों के लिए 5-5 लाख, जबकि घायलों के लिए 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया गया है.

गृहमंत्री ने हादसे पर जताया शोक

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे में लोगों की मौत पर गहरा शोक जाहिर किया है. उन्होंने पीड़‍ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई.

ममता बनर्जी ने रद्द की चुनावी रैली

हादसे की खबर मिलने के बाद सीएम ममता बनर्जी ने अपनी चुनावी रैली रद्द कर दी है. वे सीधे घटनास्थल की ओर रवाना हो गई हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 31 Mar 2016,01:25 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT