advertisement
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा (Amroha) में गायों की मौत का मामला सामने आया है. अमरोहा की गौशाला में सैंकड़ों गायों में से अधिकतर बीमार पड़ गई हैं और 50 से ज्यादा गायों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक ये घास खाने के बाद ऐसा हुआ है, हालांकि अभी वजह की पुष्टि नहीं हुई है.
घटना के बाद गौशाला के सामने ग्रामीणों की भीड़ लग गई, उनका आरोप है कि 60 से ज्यादा गायों की मौत हो गई है. यही नहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया की मृत गायों को गौशाला में ही दफनाया गया है. ग्रामीणों के अनुसार, गायों को चादर ओढ़ाकर फिर पुष्प अर्पित किए गए. मौके पर विधायक, डीएम और BJP नेता भी मौजूद थे.
डीएम के अनुसार गौशाला प्रबंधन ने ताहिर नाम के एक व्यक्ति से चारा खरीदा है. उन्होंने कहा कि ताहिर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उसे गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि, "जनपद अमरोहा में गायों की हुई मृत्यु अत्यंत दुखद है. ACS व निदेशक, पशुधन और मण्डलायुक्त, मुरादाबाद को घटना की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने और संबंधित अधिकारियों को बीमार गायों की चिकित्सा के समुचित प्रबंध करने हेतु निर्देशित किया गया है. घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)