Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP: BHU कैंपस में बीए की छात्रा से छेड़छाड़, एनसीसी का हवलदार गिरफ्तार

UP: BHU कैंपस में बीए की छात्रा से छेड़छाड़, एनसीसी का हवलदार गिरफ्तार

नवीन गर्ल्स हॉस्टल के सामने शुक्रवार रात हुई घटना

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
क्राइम सीन का प्रतीकात्मक फोटो 
i
क्राइम सीन का प्रतीकात्मक फोटो 
(फोटो: iStock)

advertisement

पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय कैंपस में एक छात्रा के साथ शुक्रवार की देर रात छेड़खानी का मामला लामने आया है. लंका थाने की पुलिस ने आरोपी एनसीसी की 28वीं बटालियन गर्ल्स के हवलदार मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

शनिवार को आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा. छात्रा के साथ हुई घटना से विश्वविद्यालय के सुरक्षा तंत्र और उसकी कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं. वहीं इस घटना से छात्राओं में आक्रोश है.

नवीन गर्ल्स हॉस्टल के सामने शुक्रवार रात हुई घटना

बीएचयू कैंपस के बाहर रहने वाली बीए तृतीय वर्ष की छात्रा के मुताबिक एनसीसी के हवलदार मनोज कुमार ने शुक्रवार रात उसे नरिया गेट पर कुछ जरूरी प्रश्न पत्र देने के लिए बुलाया था. बातचीत में उलझाकर मनोज उसे नवीन गर्ल्स हॉस्टल के पास ले गया. गर्ल्स हॉस्टल के पास सुनसान जगह देखकर मनोज उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा.

छात्रा ने शोर मचाया तो मनोज भागने लगा, हालांकि नवीन गर्ल्स हॉस्टल के पास मौजूद प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी मनोज को पकड़ लिया. आरोपी मनोज को प्रॉक्टोरियल बोर्ड ऑफिस ले जाया गया और लंका थाने की पुलिस को सूचना दी गई. रात में ही पुलिस आरोपी मनोज को लंका थाने ले गई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

डीसीपी काशी जोन रामसेवक गौतम ने बताया कि बीएचयू प्रॉक्टोरियल बोर्ड की सूचना पर लंका थाने की पुलिस कैंपस में गई थी. आरोपी को पकड़ने के साथ ही पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. छात्रा की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

छात्रा का मेडिकल कराकर आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा.

दो महीने पहले नाबालिग से रेप

वाराणसी में दिसंबर के महीने में दो अलग-अलग नाबालिग बच्चियों से रेप की घटना ने पूरी काशी को दहला दिया था. हालांकि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.

(इनपुट-चंदन पांडेय)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Feb 2022,12:46 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT