Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा आज से, 51.92 लाख छात्र दे रहे हैं इम्तिहान

UP बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा आज से, 51.92 लाख छात्र दे रहे हैं इम्तिहान

नकल रोकने के प्रभावी इंतजाम किए गए हैं. संगठित नकल कराने वालों पर रासुका लगाने का प्रावधान है.

आईएएनएस
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>UP बोर्ड की परीक्षा</p></div>
i

UP बोर्ड की परीक्षा

(फोटो- i stock)

advertisement

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2022 परीक्षा 24 मार्च से शुरू हो रही है. दोनों कक्षाओं के 51.92 लाख परीक्षार्थियों के इम्तिहान होंगे. दो पालियों में आयोजित होने वाली परीक्षा में 51,92,689 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसमें 27,81,654 दसवीं के परीक्षार्थी और बारहवीं में 24,11,035 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

परीक्षा से जुड़ी तैयारियों के बारे में अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला और निदेशक विनय कुमार पांडेय ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर सख्त निगरानी में छात्र परीक्षा देंगे. उन्होंने बताया कि प्रथम पाली में परीक्षा 8 बजे 11:15 बजे तक होगी और दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर दो बजे से 5:15 बजे तक होगी. परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 8373 केन्द्र बनाये गये हैं.

वहीं दूसरी ओर परीक्षा में निगरानी के लिए राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम की स्थापना लखनऊ के पार्क रोड स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के शिविर कार्यालय में की गयी है. इस कंट्रोल रूम का उद्घाटन मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने किया. उन्होंने परीक्षा से जुड़ी सभी तैयारियों की समीक्षा भी की.

साथ ही उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिस किसी केन्द्र नकल पकड़ी जाये वहां के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. बता दें कि परीक्षा के दौरान 8373 केन्द्रों की मॉनीटरिंग बड़ी चुनौती भी है. इस दौरान बिजली व्यवस्था से लेकर इंटरनेट व्यवस्था पर भी निर्भर करेगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नकल रोकने के प्रभावी इंतजाम किए गए हैं. संगठित नकल कराने वालों पर रासुका लगाने का प्रावधान है. परीक्षाएं 12 अप्रैल तक चलेंगी, वर्ष 2021 में कोविड संक्रमण के कारण बोर्ड की परीक्षाएं नहीं कराई गई थी, सभी परीक्षार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट किया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Mar 2022,07:43 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT