advertisement
उत्तर प्रदेश में एफआईआर दर्ज करने में आनाकानी करने वाले पुलिसवालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुलखान सिंह ने कहा है कि ‘‘एफआईआर दर्ज करने में किसी प्रकार की हीला-हवाली न की जाए और क्षेत्राधिकार के विवाद में न पड़कर शिकायतकर्ता की एफआईआर तत्काल दर्ज की जाए. एफआईआर न दर्ज करने पर संबंधित थाना प्रभारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.''
ये ही नहीं, डीपीपी ने कहा कि
सिंह ने ये निर्देश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को दिए हैं. इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.
डीजीपी ने एंटी रोमियो स्क्वॉड के बारे में कहा कि एक ‘स्टैडिंग आर्डर' तैयार करा लिया जाये जिसमें ‘क्या करें और क्या ना करें' स्पष्ट रूप से लिखा हो.
उन्होंने कहा, ‘वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, स्क्वॉड को स्वयं ब्रीफिंग करें, स्क्वॉड को किसी प्रकार की कोई तफ्तीश नहीं करनी है और सिर्फ शरारती लोगों के खिलाफ ही कार्रवाई करनी है.’
उन्होंने मंगलवार को पुलिस से बातचीत करते हुए कहा कि ऐसे सभी व्यक्तियों को जेल न भेजा जाए बल्कि उनके अभिभावकों को बुलाकर समझाया जाए. इसके अलावा एंटी रोमियो स्क्वॉड कार्रवाई को वीडियो कैमरे से रिकॉर्ड करें.
(इनपुट भाषा से)
यह भी पढ़ें: EXCLUSIVE: योगेंद्र यादव बोले- केजरीवाल मत भी हारे, मति भी हारे
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)