Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP Nikay Chunav Results: मेयर चुनाव में सभी 17 सीटों पर BJP आगे, एसपी शून्य पर

UP Nikay Chunav Results: मेयर चुनाव में सभी 17 सीटों पर BJP आगे, एसपी शून्य पर

UP Nagar Nikay Chunav Results 2023: सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में BJP आगे, एसपी को करारा झटका

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>UP Nikay Chunav Results 2023: नगर निगम में BJP का दबदबा, SP-BSP कांग्रेस फिसड्डी</p></div>
i

UP Nikay Chunav Results 2023: नगर निगम में BJP का दबदबा, SP-BSP कांग्रेस फिसड्डी

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

उत्तर प्रदेश नगर निगम चुनाव (UP Nikay Chunav Results) में बीजेपी (BJP) का दबदबा बन गया है. नगर निगम के चुनाव, नगर पालिका (Nagar Palika) के चुनाव, या इनके अध्यक्ष का चुनाव या फिर पंचायत (UP Panchayat Result) के चुनाव हो, बीजेपी सभी जगह आगे है.

कांग्रेस (Congress), समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बीएसपी (BSP) को एक बार फिर कड़ी हार का सामना करना पड़ा है.

यूपी की 17 में से 17 नगर निगम में बीजेपी आगे है, अब तक की स्थिति देख कर कहा जा सकता है कि बीजेपी ने 17 नगर निगम पर जीत दर्ज कर ली है. पहले आगरा नगर निगम से बीएसपी आगे चल रही थी लेकिन 10वें राउंड के बाद वह पिछड़ गई और बीजेपी आगे हो गई.

यूपी में 17 नगर निगमों में मेयर पदों के लिए आगरा, झांसी, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, सहारनपुर, मेरठ, लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, वाराणसी, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, गोरखपुर, अयोध्या, मथुरा-वृंदावन में चुनाव हुआ था.

यूपी के उप सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, "नगर निकाय चुनाव में एसपी, बीएसपी, कांग्रेस का सूर्यास्त हो रहा है, बीजेपी ही वर्तमान है, बीजेपी ही भविष्य है!"

नगरपालिका चेयरमैन के 199 पद के चुनाव में बीजेपी के 87 प्रत्याशी जीत के करीब हैं, एसपी के 34, बीएसपी के 25, कांग्रेस के 4, आम आदमी पार्टी के शुन्य और अन्य के 49 प्रत्याशी आगे हैं. वहीं बीजेपी के 395 सदस्य आगे चल रहे हैं, एसपी के 281, बीएसपी के 103, कांग्रेस के 37 और अन्य के 373 प्रत्याशी आगे हैं.

नगर पंचायत के 544 चेयरमैन पद के चुनाव में बीजेपी के 180 अध्यक्ष प्रत्याशी जीत के करीब हैं, सपा 90, बीएसपी 37, कांग्रेस 8 और अन्य के 165 प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT