advertisement
समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर जनमत सर्वेक्षणों पर रोक लगाने की मांग की है.
रविवार को चुनाव आयोग को भेजे गए एक पत्र में, राज्य सपा अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा है कि चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है और चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है.
उन्होंने कहा कि विभिन्न समाचार चैनल ओपिनियन पोल लेकर आ रहे हैं, जो मतदाताओं को गुमराह कर सकते हैं.
सपा नेता ने चुनाव आयोग से जनमत सर्वेक्षणों पर तुरंत प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया है, जो आदर्श आचार संहिता का भी उल्लंघन है।
--आईएएनएस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined