Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP:महिला का आरोप थाने में छेड़छाड़,अनशन पर परिवार,थाना प्रभारी लाइन हाजिर

UP:महिला का आरोप थाने में छेड़छाड़,अनशन पर परिवार,थाना प्रभारी लाइन हाजिर

महिला का आरोप है कि जब वह थाने में शिकायत करने पहुंची तो वहां मौजूद थानाध्यक्ष ने उसके साथ अश्लील हरकत की.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा महिला के साथ बदसलूकी</p></div>
i

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा महिला के साथ बदसलूकी

(फोटो-द क्विंट)

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ललितपुर जिले में एक महिला ने थाने में बदसलूकी की शिकायत है. आरोप है कि गांव के दबंगों ने महिला के पति रवि जो एक मजदूर है उसकी पिटाई की, जिसके बाद उसकी पत्नी वंदना थाने में अपने पति, देवर और चाचा ससुर को लेकर शिकायत करने पहुंची.

महिला का आरोप है कि जब वह थाने में शिकायत करने पहुंची तो वहां मौजूद थानाध्यक्ष ने उसके साथ अश्लील हरकत की. और उसे रात भर अपने कमरे पर रुकने के लिए मजबूर किया. महिला आरोप लगा रही है कि उसके चार साल के मासूम बच्चे को एक कमरे में बंद कर दिया गया. विरोध करने पर पति और देवर को के साथ बदसलूकी की गई.

मामला सामने आने के बाद थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

फिलहाल पीड़ित परिवार इंसाफ के लिए अब शहर के घंटाघर पर आमरण अनशन पर बैठ गया है.

क्या है मामला?

गांव के रवि कुमार रजक और रामसेवक रजक प्रधान राजबहादुर सिंह के घर मजदूरी का काम करते थे, उनका आरोप है कि उन्हें मजदूरी का पैसा नहीं मिला था, वो लोग जब अपनी मजदूरी का पैसा मांगने प्रधान के घर जा रहे थे, तो रास्ते में ही प्रधान और उसके गुंडों ने दोनों युवकों के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी. जिसके चलते दोनों युवकों को गंभीर चोटें भी आई हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अनशन पर पीड़ित परिवार

पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की है. 3 अगस्त को हुई इस घटना की तमाम शिकायतें करने के बाद भी कुछ नहीं हुआ. आरोपी खुलेआम धमकाते हुए घूम रहे हैं, जिसके बाद पीड़ित परिवार ने आमरण अनशन पर बैठने का फैसला किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT