Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उप्र में कोरोना के 249 नए मामले, कुल संक्रमित 5175, अब तक 127 मौतें

उप्र में कोरोना के 249 नए मामले, कुल संक्रमित 5175, अब तक 127 मौतें

उप्र में कोरोना के 249 नए मामले, कुल संक्रमित 5175, अब तक 127 मौतें

IANS
न्यूज
Published:
उप्र में कोरोना के 249 नए मामले, कुल संक्रमित 5175, अब तक 127 मौतें
i
उप्र में कोरोना के 249 नए मामले, कुल संक्रमित 5175, अब तक 127 मौतें
null

advertisement

लखनऊ, 20 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ना जारी है। बुधवार को बाराबंकी में 50, इटावा में 15, अयोध्या में 21 और प्रतापगढ़ में 11 नए मामले मिले, यानी प्रदेश में कुल 249 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5175 हो गई। प्रदेश में कोरोनावायरस से मौतों की संख्या अब 127 हो गई है।

संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में सबसे ज्यादा 836, मेरठ में 337, कानपुर नगर में 318, लखनऊ में308, गौतमबुद्धनगर में 302, सहारनपुर में 218, फिरोजाबाद में 204, गजियाबाद में 199, मुरादाबाद में 170, वाराणसी में 124, बस्ती में 104, अलीगढ़ में 99, बुलंदशहर में 96, रामपुर में 94, हापुड़ में 87, बराबांकी में 79, बहराइच में 63, बिजनौर में 58, प्रयागराज में 58, रायबरेली में 58, मथुरा में 57, संभल में 57, प्रतापगढ़ में 56, सिद्धार्थनगर में 51, गाजीपुर में 49, संत कबीरनगर में 46, जलौन में 41, लखीमपुर खीरी में 40, शामली में 37, गोंडा में 36, अमरोहा में 35, मुजफ्फरनगर में 34, सीतापुर में 34, कौशांबी में 33, बलरामपुर में 32, पीलीभीत में 32, जौनपुर में 31, झांसी में 30, सुल्तानपुर में 28, बागपत में 27, गोरखपुर में 27, अमेठी में 26, बरेली में 26, कन्नौज में 26, देवरिया में 25 फतेहपुर में 24 लोग कोरोना संक्रमित कहलाने और एकांतवास या अस्पताल में रहने को विवश हैं।

इसी तरह मैनपुरी में 24, मिर्जापुर में 24, महराजगंज में 23, अंबेडकर नगर में 22, श्रावस्ती में 22, बांदा में 21, औरैया में 20, फरु खाबाद में 20, हरदोई में 20, हाथरस में 20, इटावा में 19, बदायूं में 17, चित्रकूट में 16, आजमगढ़ में 15, चंदौली में 15, बलिया में 13, एटा में 13, कासगंज में 13, शाहजहांपुर में 11, उन्नाव में 11, भदोही में 9, अयोध्या में 28, कानपुर देहात में 7, कुशीनगर में 7, मऊ में 4, महोबा में 3, सोनभद्र में 3, हमीपुर में 2 और ललितपुर में 1 व्यक्ति की पहचान अब कोरोना पॉजिटिव मरीज की बन चुकी है।

प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में 11 मई से ही एक्टिव केस कम हैं और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने का क्रम जारी है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 7179 सैंपलों की टेस्टिंग की गई। बुधवार को 558 पूल टेस्ट किए गए, जिनमें से 65 पूल पॉजिटिव मिले। फिलहाल आइसोलेशन में 2132 लोग हैं और क्वारंटीन सेंटरों में 12427 लोगों को रखा गया है।

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्विलांस में 83 हजार 804 टीम लगी रहीं। इन टीमों ने 66 लाख 64 हजार 24 घरों का सर्वेक्षण किया। साथ ही 3 करोड़ 38 लाख 7 हजार 714 लोगों की जांच भी की।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में काफी संख्या में प्रवासी कामगार व श्रमिकों की वापसी हुई है। इन सभी को होम क्वारंटीन में 21 दिनों तक रहने के लिए कहा गया है। होम क्वारंटीन में रहने वालों की जांच के लिए आशा वर्करों को भी तैनात किया गया है।

प्रसाद ने बताया कि आशा वर्करों द्वारा अब तक 5 लाख 36 हजार 223 लोगों की जांच की गई है। जांच के दौरान 629 लोगों में सर्दी, जुकाम, बुखार आदि के लक्षण पाए गए। ऐसे लोगों की रिपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग काम कर रहा है।

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि आरोग्य सेतु एप से स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम द्वारा 30 हजार 780 फोन कॉल किए गए। इनमें से 326 लोगों को क्वारंटीन किया गया और 71 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें से 41 लोग उपचार के बाद अपने घर चले गए हैं।

--आईएएनएस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT