Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गोरक्षकों द्वारा की जा रही हिंसा पर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा

गोरक्षकों द्वारा की जा रही हिंसा पर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा

हंगामे के दौरान कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दलों के सदस्य आसन के पास पहुंचकर हंगामा करते रहे

द क्विंट
न्यूज
Updated:
प्रतीकात्मक फोटो
i
प्रतीकात्मक फोटो
(फोटो: PTI)

advertisement

पिछले कुछ दिनों से गोरक्षा के नाम पर हो रही हिंसा से देशभर में हंगामा मचा हुआ है. आज संसद में भी इस मुद्दे पर कांग्रेस, लेफ्ट और कुछ विपक्षी पार्टियों ने जमकर हंगामा किया.

सुबह जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और दूसरे विपक्षी पार्टियों के मेंबर स्पीकर के आसन के पास आकर गोरक्षकों और उनके द्वारा हो रही हिंसा की घटनाओं पर कड़े कदम उठाने की मांग करने लगे. इस मौके पर कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है.

इस दौरान सदन की कार्यवाही जारी रही. कांग्रेस सदस्यों के हंगामे की वजह से मंत्रियों के जवाब सुनने में भी सदस्यों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार की शांति की अपील पर भी विपक्षी सदस्यों ने कोई ध्यान नहीं दिया.

स्पीकर ने जताई नाराजगी

विपक्ष के हंगामे के बीच स्पीकर सुमित्रा महाजन ने नाराजगी जताई.

सदन को संचालित करने के नियम सभी ने मिल कर बनाए हैं और सभी सदस्यों का दायित्व है कि वे इन नियमों का पालन करें. मुद्दे को उठाने का यह कोई तरीका नहीं है. . अगर आप चर्चा चाहते तो इस तरह से हल्ला नहीं करते. आप केवल हल्ला चाहते हैं. मैंने पहले ही कहा था कि प्रश्नकाल के बाद इस विषय पर बोलने की अनुमति दी जाएगी.
सुमित्रा महाजन

सुमित्रा महाजन ने प्रश्नकाल स्थगित करने से भी मना कर दिया. उन्होंने सदस्यों को शून्यकाल में इस पर चर्चा करने के लिए कहा.

हंगामे के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सदन में उपस्थित थीं. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी प्रश्नकाल के बीच सदन में पहुंचे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Jul 2017,01:41 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT