Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अलवर कांड पर बोले राहुल, राज्यसभा में हंगामा 

अलवर कांड पर बोले राहुल, राज्यसभा में हंगामा 

अलवर में कुछ गौरक्षकों ने गाय ले जा रहे 15 लोगों को जमकर पीटा था, जिसके बाद उनमें से एक मुस्लिम की मौत हो गई थी.

द क्विंट
न्यूज
Published:
फोटो: ANI
i
फोटो: ANI
null

advertisement

राजस्थान के अलवर में हुई मारपीट से पहलू खान की मौत से मामला काफी बढ़ गया है. गुरवार को राहुल गांधी ने इस मामले पर अपनी राय रखते हुए कहा, ‘‘जो RSS और पीएम मोदी की नहीं सुनता और उनसे सहमत नहीं होता, उसके लिए भारत में जगह नहीं है और यही उनका एजेंडा है.’’ उन्होंने एक ट्वीट कर भी इस मामले पर अपनी नाराजगी जाहिर की है.

वहीं राज्यसभा में अलवर मामले पर जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ये मुद्दा सदन में उठाया और कहा कि गौरक्षकों के नाम पर गुंडागर्दी की गई. इस पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने जवाब देते हुए कहा कि ऐसी कोई घटना जमीन पर नहीं हुई है.

उन्होंने कहा ये एक संवेदनशील मामला है और सरकार ऐसी किसी घटना का समर्थन नहीं करती है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम गौहत्या का समर्थन करते हैं ऐसा संदेश भी नहीं जाना चाहिए.

उधर उपसभापति ने इस चर्चा पर रोक लगा दी और कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर सदन में चर्चा नहीं की जा सकती और सही रिपोर्ट आने का इंतजार किया जाए.

दरअसल राजस्थान के अलवर में कुछ लोगों ने खुद को गौरक्षक बता कर बहरौड़ हाइवे पर गाय तस्करी के आरोप में 15 लोगों की बेरहमी से पिटाई कर दी थी. जिसके बाद इनमें से एक पहलू खान की बाद में मौत हो गई थी. खान के रिश्तेदारों ने बताया कि उनके पास गाय ले जाने के लिए जरूरी दस्तावेज भी थे, वह डेयरी के लिए गायों को ले जा रहे थे लेकिन फिर भी हमला करने वालों लोगों ने कुछ नहीं सुना और बुरी तरह मारपीट की.

यह भी देखें:

अलवर: गौरक्षकों से हुई पिटाई के बाद एक मुस्लिम की मौत

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT