advertisement
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर वोटिंग अब खत्म होने को है. हिलेरी को 68 इलेक्टोरल वोट और ट्रंप को 48 पर बढ़त मिली है.
डेमोक्रेटिक पार्टी की कैंडिडेट हिलेरी क्लिंटन ने न्यूहैंपशायर के डिक्सवायल नॉच में पहली जीत दर्ज की लेकिन अब यह मुकाबला कांटे का हो चुका है. शुरुआती रुझानों में ट्रंप हिलेरी क्लिंटन से आगे चल रहे थे.
हिलेरी क्लिंटन को इलिनॉइ, न्यू जर्सी, मैसाचुसेट्स, मेरीलैंड, डेलवेयर, रोड आइलंड और डिस्ट्रिक्ट ऑफ कलंबिया (डीसी) में जीत मिली है.
रिपब्लिकन पार्टी के कैंडिडेट डॉनल्ड ट्रंप को साउथ कैरोलिना, वेस्ट वर्जिनिया, ओक्लहोमा, टेनसी और मिसिसिपी में जीत मिली है.
वहीं अहम राज्य फ्लॉरिडा में ट्रंप हिलेरी को पछाड़ते नजर आ रहे हैं. 88 फीसदी वोटों की गिनती हो चुकी है जिसमें ट्रंप ने हिलेरी को 8 हजार वोटों से पछाड़ा है.
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक हिलेरी के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के 82 फीसदी चांस हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)