advertisement
डेमोक्रेट कैंडिडेट हिलरी ने वर्मांन्ट, मैसचूसिट्स, न्यू जर्जी, डेलवेयर, डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया (वॉशिंगटन) और मेरीलैंड राज्य में जीत हासिल की है. वहीं, रिपब्लिकन कैंडिडेट डॉनल्ड ट्रंप ने इंडियाना, केंटकी, वेस्ट वर्जिनिया, साउथ कैरलाइना और ओक्लहोमा राज्य जीते हैंडेमोक्रेट कैंडिडेट हिलरी ने वर्मांन्ट, मैसचूसिट्स, न्यू जर्जी, डेलवेयर, डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया (वॉशिंगटन) और मेरीलैंड राज्य में जीत हासिल की है. वहीं, रिपब्लिकन कैंडिडेट डॉनल्ड ट्रंप ने इंडियाना, केंटकी, वेस्ट वर्जिनिया, साउथ कैरलाइना और ओक्लहोमा राज्य जीते हैं.
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर वोटिंग अब खत्म होने को है. हिलेरी को 68 इलेक्टोरल वोट और ट्रंप को 48 पर बढ़त मिली है.
रॉयटर्स की मानें तो फ्लॉरिडा, वर्जिनिया और ओहायो में हिलरी पर डोनाल्ड ट्रंप की बढ़त बरकरार
भारत में भी यूएस इलेक्शन को लेकर जिज्ञासा, चुनाव के नतीजों से पहले चेन्नै में यूएस कॉन्सुलेट पर इकट्ठा हुए स्टूडेंट्स
अपनी कैंपेन टीम, परिवार और दोस्तों के साथ देख रहे हैं चुनाव के नतीजे
रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप को मिल रही है बढ़त. इससे ग्लोबल बाजार में हलचल काफी बढ़ गई है. डॉलर के अलावा ग्लोबल मार्केट के स्टॉक्स गिरे.
समाचार एजेंसियों के मुताबिक, एक्ज़िट पोल पर यकीन करें तो 10 राज्यों में डेमोक्रेट प्रत्याशी हिलेरी क्लिंटन को जीत हासिल होने जा रही है, जबकि रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप को 17 राज्यों में बढ़त मिलेगी. भारतीय समय के अनुसार सुबह 8:40 बजे, एग्जिट पोल के मुताबिक रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप के पास 149 इलेक्टोरल कॉलेज वोट थे, जबकि डेमोक्रेट हिलेरी क्लिंटन के पास 111 वोट थे. राष्ट्रपति पद पर काबिज होने के लिए प्रत्याशी को 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल करना ज़रूरी है.
ओहियो जैसे अहम राज्य में डोनाल्ड ट्रंप ने हासिल की जीत
यूएस के ज्यादातर राज्यों में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को बढ़त मिल रही है. अब तक हिलेरी को 109 इलेक्टॉरल वोट मिल चुके हैं तो डोनाल्ड ट्रंप 168 पर आगे हैं. जीतने के लिए 270 इलेक्टॉरल वोट की जरूरत है. तस्वीर में समझें कहां किसे पक्ष में हैं परिणाम.
हिलेरी और ट्रंप के बीच का अंतर अब काफी कम हो रहा है. ब्लूमबर्ग की मानें तो क्लिंटन 197 पर आगे हैं, वहीं डोनाल्ड ट्रंप 201 पर आगे हैं. जबकि सीएनएन का कहना है कि हिलेरी 190 पर हैं जबकि ट्रंप अब क्लिंटन से पीछे हो गए हैं, ट्रंप को 187 इलेक्टॉरल वोट मिले हैं.
अहम राज्य फ्लोरिडा में ट्रंप जीते, वहीं कैलिफोर्निया में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को मिली जीत
न्यूज साइट सीएनएन की मानें तो रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप 187 पर हैं, जबकि हिलेरी क्लिंटन बढ़त बनाते हुए 197 पर आ गई हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने हिलेरी क्लिंटन को पछाड़ते हुए बड़ी बढ़त बना ली है. ट्रंप के पास जहां 232 इलेक्टॉरल वोट हैं, वहीं हिलेरी 209 पर आगे हैं.
ताजा नतीजों पर गौर करें तो रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप जीत के करीब पहुंच गए हैं. वहीं हिलेरी क्लिंटन के समर्थकों में मायूसी साफ नजर आ रही है. समर्थकों के रिएक्शन साफ नजर आ रहे हैं. जहां ट्रंप के समर्थक जोश में हैं, वहीं हिलेरी क्लिंंटन के समर्थकों की आंखों में आंसू हैं.
क्लिंटन भले ही ट्रंप से पीछे चल रही हों, लेकिन इस बीच उनके लिए एक अच्छी खबर आई है कि नैवेडा के वेस्टर्न स्टेट में उन्होंने जीत हासिल कर ली है.
यूएस प्रेसिडेंट इलेक्शन पर आ रहे ताजा नतीजों की मानें तो रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का जीतना तय हो चुका है. ताजा आंकड़े बताते हैं कि ट्रंप 264 इलेक्टॉरल वोट जीत चुके हैं. वहीं हिलेरी के 218 वोट हैं. इस बीच खबर यह भी है कि हिलेरी क्लिंटन कन्वेंशन सेंटर में नहीं बोलेंगी.
यूएस इलेक्शन में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत दर्ज कर दी है. ट्रंप 276 इलेक्टॉरल वोटों के साथ जीत गए हैं, वहीं डेमोक्रेट कैंडिडेट हिलेरी क्लिंटन को 218 वाेट मिले हैं. डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 45वें प्रेसिडेंट होंगे. जीत के बाद ट्रंप समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है, वहीं हिलेरी के समर्थक काफी मायूस हैं. हिलेरी के इलेक्शन कैंपेन को लीड करने वाले शख्स ने कहा कि हिलेरी अब अपने समर्थकों को संबोधित नहीं करेंगी.
45वें अमेरिकी प्रेसिडेंट बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी है. पीएम ने कहा कि अपने इलेक्शन कैंपेन के दौरान आपने भारत के प्रति जो दोस्ती दिखाई हम उसका समर्थन करते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)