advertisement
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareily) के एक सरकारी स्कूल में "लब पे आती है दुआ है बनकर तमन्ना मेरी" गाते छात्रों का वीडियो वायरल हो रहा है. जो हिंदू संगठनों को पसंद नहीं आया और इसके खिलाफ शिकायत तक कर दी गई. बता दें कि ये छात्र स्कूल के प्रेयर में ये गाना गा रहे थे. जिसके खिलाफ फरीदपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं बीएसए ने प्रिसिंपल नायक सिद्दीकी को सस्पेंड कर दिया है.
बरेली के फरीदपुर परा मोहल्ले में स्थित कंपोजिट कमला नेहरू उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रिसिंपल नायक सिद्दीकी पर आरोप लगाया गया कि वे कथित रूप से मुस्लिम विधि से प्रार्थना करवाते हैं. स्कूल में प्रार्थना का 16 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अल्लामा इकबाल की नज्म "लव पे आती है दुआ बन कर तमन्ना मेरी, मेरे अल्लाह बुराई से बचाना मुझको" प्रार्थना करवाई गई है.
वहीं इस मामले में एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि, फरीदपुर में सरकारी विद्यालय में एक धर्म विशेष की प्रार्थना कराने का वीडियो वायरल हुआ है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर शिक्षा विभाग को जानकारी दे दी गई है. बीएसए विनय कुमार ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)