Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उत्तरप्रदेश: एटा में SP नेता की प्रॉपर्टी पर चला बुलडोजर, अवैध निर्माण हटाया गया

उत्तरप्रदेश: एटा में SP नेता की प्रॉपर्टी पर चला बुलडोजर, अवैध निर्माण हटाया गया

एटा में अवैध निर्माण पर सरकार का बुलडोजर कई बार चल चुका है,

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>अवैध निर्माण हटाया गया</p></div>
i

अवैध निर्माण हटाया गया

(फोटो: क्विंट)

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एटा में बुलडोजर से अतिक्रमण हटाने की खबर है. ये प्रॉपर्टी समाजवादी पार्टी के नेता की बताई जा रही है, ललहट इलाके में अवैध निर्माण हुये ईट भट्टे को जमीदोंज किया गया है, वहीं अवैध रूप से चारागाह की जमीन पर 200 बीघा जमीन को कब्जे से मुक्त करवाया गया है.

बता दें कि इससे पहले भी एटा में अवैध निर्माण पर सरकार का बुलडोजर कई बार चल चुका है, पिछले दिनों भी एटा के अलग-अलग स्थानों पर बुलडोजर की मदद से अवैध निर्माणों को हटाया जा चुका है.

एसडीएम मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि कुकराया रतनपुर में चारागाह और जंगल ढाका की 200 बीघा जमीन को बुल्डोजर के माध्यम से कब्जा मुक्त करवाया गया है, वहीं जैथरा विकास खंड के ग्राम ललहट में आर एस ईट उद्योग जो कि राज्य सरकार की 33 बीघा जमीन पर बना हुआ था उसको ध्वस्तीकरण करने के बाद जमीदोंज किया जा रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

समाजवादी पार्टी के नेताओ की प्रॉपर्टी पर चला बुलडोजर

सूत्रों के मुताबिक आरएस यादव ईट भट्टा अलीगंज विधानसभा से समाजवादी पार्टी से पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव के भाई रामनाथ यादव का बताया जा रहा है, वहीं इनके छोटे भाई जुगेन्द्र सिंह यादव समाजवादी पार्टी से जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुके हैं, वही प्रशासन की दलील है ये प्रॉपर्टी अवैध थी.

योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के शुरुआत होते ही एटा प्रशासन के द्वारा अवैध निर्माण पर ये पहली कार्यवाही है. इस कार्यवाही के बाद में माफियाओं में हड़कंप मच गया है, वहीं इस कार्यवाही के समय जिले के आला अधिकारियो में एसडीएम मानवेन्द्र सिंह तहसीलदार राजेश कुमार, और अलीगंज सर्किल के पुलिस बल के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा था.

(इनपुट शुभम श्रीवास्तव)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT