Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Etah: दलित परिवार के घर शादी के जश्न में पथराव, BJP नेता समेत 15 के खिलाफ FIR

Etah: दलित परिवार के घर शादी के जश्न में पथराव, BJP नेता समेत 15 के खिलाफ FIR

Etah: ऊंची जाति के लोगों पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p><strong>Etah: दलित परिवार में था शादी का माहौल, BJP नेता समेत 15 पर पथराव करने का आरोप</strong></p></div>
i

Etah: दलित परिवार में था शादी का माहौल, BJP नेता समेत 15 पर पथराव करने का आरोप

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एटा (Etah) में दलित (Dalit) परिवार के घर शादी के कार्यक्रम के दौरान पथराव किया गया. दलित सफाई कर्मी के घर में महिला संगीत का कार्यक्रम चल रहा था, तभी एक दलित युवक टेंट का सामान लेकर आ रहा था, उसका ऊंची जाति के व्यक्ति के साथ विवाद हो गया, जिसके बाद कथित ऊंची जाति के लोगों ने दलितों की बस्ती पर पथराव कर दिया. इस घटना में तीन लोग घायल हो गए. एक घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या है पूरा मामला?

पूरा मामला एटा जिले के थाना कस्बा राजा का रामपुर के मोहल्ला कहरान और कछपुरा का है. पुलिस को की गई शिकायत के मुताबिक, 12 जनवरी की रात करीब 7:30 बजे पीड़ित परिवार का एक रिश्तेदार टेंट का सामान लेकर मोहल्ला कहारान से गुजर रहा था. तभी चंदन नाम के एक शख्स ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया. चंदन कश्यप भारतीय जनता युवा मोर्चा में सह कार्यालय प्रभारी है. शिकायत के मुताबिक, चंदन की अगुवाई में भीड़ ने दलितों की बस्ती पर हमला किया है.

फिलहाल पुलिस ने बीजेपी नेता समेत 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

पीड़ित राजेंद्र ने बताया दूसरे पक्ष के लोग पथराव के बाद भी गुट बना कर खड़े रहे.

हमारे घर में कल महिला संगीत का कार्यक्रम था. इन लोगों ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर कहा, "..........ऐसे मोटरसाइकिल क्यों चलाते हो." इन लोगों के दो तीन लड़के खड़े हुए थे. हम लोग भी बीच-बचाव करने के लिए पहुंचे, जिसमें कई लोग घायल हुए. इसके बाद ये लोग इकट्ठे होकर ईंट-पत्थर बरसाते हुए आए और हमारे घर में घुस गए और तोड़फोड़ कर दी.
राजेंद्र सिंह, पीड़ित

दलित बस्ती में ईंट और पत्थरों से किया गया हमला

फोटो- क्विंट हिंदी

पुलिस ने जिस चंदन समेत 15 लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया है, वह भारतीय जनता युवा मोर्चा का सह कार्यालय प्रभारी है. पीड़ित राजेंद्र ने बताया कि, "ये लोग अभी भी इकट्ठे होकर के खड़े हुए है, ये लोग एक बार हमला कर चुके है, कहीं दोबारा से न कर दें, इससे हम लोग काफी डरा हुआ महसूस कर रहे हैं."

घटना में घायल हुए बाल्मिकी समाज के संतोष ने बताया कि, "हम काम से घर वापस आ रहे थे. तभी मोहल्ले के पास पहुंचने पर पता चला कि लड़ाई हो गई है. हम भी बीच बचाव के लिए मौके पर पहुंच गए वहां पर ईट पत्थर चलने लगे. जिससे हम चोटिल हो गए. मुझे ऐसा लगता है इन लोगों ने साजिश के तहत हमला किया है."

पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है. राजेंद्र बाल्मीकि ने बताया कि, "हमारी बेटी छाया की शादी कासगंज के अमांपुर से होनी है. अब मुझे डर है कि कहीं ये लोग हमारी बारात पर हमला न कर दे."

चंदन कश्यप राजा का रामपुर की इकाई में सह कार्यालय प्रभारी के पद पर नियुक्ति की गई है. पुलिस अपना काम स्वतंत्रता पूर्वक कर रही है. मामले में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है, पुलिस जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके बाद संगठन की तरफ से कार्यवाही की जाएगी.
देवेंद्र भदौरिया, भारतीय जनता युवा मोर्चा, जिलाध्यक्ष, एटा

पथराव में तीन लोग घायल हुए

फोटो- क्विंट हिंदी

एटा के अपर पुलिस अधीक्षक धंनजय सिंह कुशवाह ने बताया, "दो पक्षों के बीच में 12 जनवरी की रात मारपीट की घटना हो गई थी. जिसमें अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. शांति व्यवस्था को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और घटना क्षेत्र पर पुलिस बल तैनात किया गया है, मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई. इस पूरी घटना क्रम की जांच सीओ अलीगंज विक्रांत द्विवेदी कर रहे हैं.

जिस घर में शादी, वहां की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए पुलिसकर्मी 

फोटो- क्विंट हिंदी

(इनपुट: शुभम श्रीवास्तव)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT