Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP निकाय चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, तीन चरणों में होगा चुनाव

UP निकाय चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, तीन चरणों में होगा चुनाव

तीन चरणों में होगा चुनाव, 1 दिसंबर को होगी काउंटिंग

द क्विंट
न्यूज
Updated:
निकाय चुनाव
i
निकाय चुनाव
फोटो: iStock

advertisement

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. निकाय चुनाव तीन चरणों में होंगे. चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही पूरे राज्य में आचार संहिता लागू कर दी गई है.

निकाय चुनाव तीन चरणों में होगा. पहले चरण की वोटिंग 22 नवंबर, दूसरे की 26 नवंबर और तीसरे चरण की वोटिंग 29 नवंबर को होगी. वहीं वोटों की काउंटिंग 1 दिसंबर को होगी.

चुनाव आयोग की ओर से तय की गई तारीखों के मुताबिक, 24 जिलों में 22 नवंबर को वोटिंग होगी, 25 जिलों में 26 नवंबर को वोटिंग होगी और 26 जिलों में 29 नवंबर को वोटिंग होगी. 

बाहर से नहीं आएगी फोर्स

राज्य चुनाव आयुक्त एसके अग्रवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस निकाय चुनाव में सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती नहीं की जाएगी. चुनाव में सुरक्षा का जिम्मा राज्य की पुलिस ही संभालेगी.

16 नगर निगम, 118 नगर पालिका परिषद और 438 नगर पंचायतों के लिए हो रहे चुनावों की वोट काउंटिंग एक दिसंबर को होगी.

अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव में 3.32 करोड़ वोटर अपना वोट करने के लिए योग्य हैं, जो कि 36,269 पोलिंग बूथ और 11,389 पोलिंग स्टेशनों पर अपना वोट करेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ये है निकाय चुनाव की तैयारी

अग्रवाल ने चुनाव के तीनों चरणों को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि पहले चरण में 24 जिलों की 230 नगर पालिकाओं के लिए चुनाव होंगे, जिनमें 4,095 वार्ड शामिल हैं. पहले चरण के लिए 3,731 पोलिंग सेंटर और 11,683 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जहां करीब 1.09 करोड़ वोटर अपना वोट करेंगे.

दूसरे चरण में 25 जिलों की 189 नगर निकाय के लिए चुनाव होंगे, जिसमें 3,601 वार्ड शामिल हैं. इसके लिए 13,776 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जहां 1.29 करोड़ वोटर अपने अधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

तीसरे चरण में 26 जिलों की 233 नगर निकायों के लिए वोटिंग होगी, जिसमें 4,299 वार्ड शामिल हैं. इसके लिए 10,810 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जहां 94 लाख वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Oct 2017,04:38 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT