advertisement
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 26 सितंबर को इटौंजा के असनहा गद्दीपुरवा में तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी. इस हादसे में अभी तक कुल दस लोगों की मौत हो गई है. जिलाधिकारी लखनऊ ने भी 10 मौतों की पुष्टि की है.
जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि एक ट्रैक्टर ट्राली पर सोमवार को कुछ लोग सवार होकर आयोजन के लिए जा रहे थे, तभी उसकी एक ट्रक से भिंड़त हो गई जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, सीतापुर के अटरिया स्थित तिकौली गांव से मुंडन को एक परिवार निकला थाा. नवरात्रि के पहले दिन इटौंजा के ऊनई देवी मंदिर में मुंडन होना था. इसके लिए पूरा परिवार रिश्तेदारों व परिचितों के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर मंदिर जा रहा था. ट्रैक्टर-ट्रॉली असनहा के गद्दीपुरवा गांव के पास पहुंची, इसी बीच बेहटा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली सीधे सड़क किनारे बड़े तालाब में जा गिरी. इस हादसे में घायलों को निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम और गोताखोर लगे हुए हैं.
बचाव के लिए दोनों तरफ के रास्तों को ब्लॉक किया गया है. क्रेन मंगवा ली गई है. ट्रैक्टर-ट्राली को बाहर निकाला गया है. 8 से ज्यादा एंबुलेंस मौके पर भेजी गई है. 9 शव जिला अस्पताल पहुंचा दिए गए हैं. गांव के लोगों को घटनास्थल पर आने से रोका जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)