Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Uttarakhand सरकार मैन वर्सेस वाइल्ड पर 'मोदी सर्किट' बनाने की योजना बना रही है

Uttarakhand सरकार मैन वर्सेस वाइल्ड पर 'मोदी सर्किट' बनाने की योजना बना रही है

Uttarakhand: मोदी राज्य के सबसे बड़े ब्रांड हैं और उनके नाम से राज्य में पर्यटन को फायदा होगा- बीजेपी

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Uttarakhand सरकार मैन वर्सेस वाइल्ड पर 'मोदी सर्किट' बनाने की योजना बना रही है</p></div>
i

Uttarakhand सरकार मैन वर्सेस वाइल्ड पर 'मोदी सर्किट' बनाने की योजना बना रही है

advertisement

उत्तराखंड (Uttarakhand) सरकार मां भगवती, शिव, विष्णु, नवगढ़, गोलिजू महाराज, नागदेवता, हनुमान और विवेकानंद पर्यटन सर्किट पर काम कर रही है, इसके अलावा सरकार अब मोदी सर्किट (Modi Circuit) बनाने की योजना पर भी काम कर रही है.

इस सर्किट में उत्तराखंड राज्य का पर्यटन विभाग जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के अंदर बेयर ग्रिल्स के साथ सर्वाइवल रियलिटी शो 'मैन वर्सेज वाइल्ड' के एक विशेष एपिसोड के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देखी गई जगहों और गतिविधियों को कवर करेगा.

एक्सप्रेस के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने इसको लेकर कई जगहों की पहचान करना शुरू कर दिया है और पर्यटकों के आने और ठहरने की व्यवस्था के लिए भी जगह देख रहे हैं.

अगस्त 2019 में प्रसारित मैन वर्सेस वाइल्ड के एपिसोड में, ग्रिल्स और मोदी एक जगह पर मिलते हैं और फिर एडवेंचर पर आगे बढ़ते हैं. फिर जहां बड़ी संख्या में बाघ होते हैं, वे दोनों उस जगह पर पहुंचते हैं. यहां वे एक लकड़ी, रस्सी और चाकू की मदद से भाला बनाते हैं. दोनों कोसी नदी के किनारे चलते हैं बारिश के दौरान नदी पार करते हैं. पीएम नीम के पत्तों से बनी एक ड्रिंक का सेवन भी करते हैं.

उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि क्रोएशिया की यात्रा के दौरान गेम ऑफ थ्रोन्स टूर के बारे में उन्होंने सुना, जिसके तहत पर्यटकों को उन स्थानों पर ले जाया जाता है जहां यह फेमस टीवी सीरिज की शूटिंग की गई थी.

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में उन्होंने कहा कि, हमने मां भगवती, शिव, विष्णु, नवगढ़, गोलिजू महाराज, नागदेवता, हनुमान और विवेकानंद जैसे कई सर्किट बनाए हैं, यह एक और सर्किट है, जिस पर हम काम कर रहे हैं.

बीजेपी प्रवक्ता शादाब शम्स ने इस कदम का स्वागत करते हुए मोदी को 'राज्य का सबसे बड़ा ब्रांड' बताया. उन्होंने कहा कि उनके नाम से राज्य में पर्यटन को लाभ हो सकता है और इसका स्वागत होना चाहिए.

वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने कहा कि, “हमें पर्यटन सर्किट से कोई समस्या नहीं है, लेकिन मुझे समझ में नहीं आता कि हम उस एपिसोड को लेकर कौन सी बड़ी उपलब्धि मना रहे हैं. जब पीएम मोदी उस एपिसोड की शूटिंग कर रहे थे, तब पुलवामा हमला हुआ था.. अगर हम किसी काले दिन पर हुई किसी चीज बना रहे हैं, तो यह सही नहीं है.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT