Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उत्तराखंड टनल हादसा: 2 मीटर मैनुअल, 36 मीटर वर्टिकल ड्रिलिंग पूरी, PM मोदी ने की प्रार्थना

उत्तराखंड टनल हादसा: 2 मीटर मैनुअल, 36 मीटर वर्टिकल ड्रिलिंग पूरी, PM मोदी ने की प्रार्थना

Uttarakhand Tunnel Update: माइक्रो टनलिंग विशेषज्ञ क्रिस कूपर के अनुसार, कल रात काम बहुत अच्छा हुआ. 50 मीटर ड्रिल पार हो चुका है.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>उत्तराखंड टनल हादसा: 2 मीटर मैनुअल, 36 मीटर वर्टिकल ड्रिलिंग पूरी, PM मोदी ने की प्रार्थना</p></div>
i

उत्तराखंड टनल हादसा: 2 मीटर मैनुअल, 36 मीटर वर्टिकल ड्रिलिंग पूरी, PM मोदी ने की प्रार्थना

(फोटो: PTI)

advertisement

उत्तराखंड के सिलक्यारा सुरंग हादसे (Uttarakhand Tunnel Collapse) में फंसे 41 मजदूरों का आज, 28 नवंबर 17वां दिन है. मशीन से ड्रिलिंग की कोशिशों में झटका लगने के बाद अब मैनुअल ड्रिलिंग की जा रही है. एक तरफ तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है तो दूसरी तरफ से पीएम मोदी ने मजदूरों के लिए प्रार्थना करने की अपील की. आइए देखते हैं कि सुरंग हादसे में अब क्या नए अपडेट हैं.

2 मीटर तक मैनुअल ड्रिलिंग पूरी

पहले ऑगर मशीन के जरिए ड्रिलिंग का काम किया जा रहा था, लेकिन ऑगर मशीन के पाईप में फंस जाने के बाद उसके फंसे हुए हिस्सों को काटकर बाहर निकाला गया और अब बचे हुए हिस्से की मैनुअल ड्रिलिंग की जा रही है. अब तक करीब 2 मीटर मैनुअल ड्रिलिंग का काम पूरा हो चुका है. इसमें पहले हाथ से ड्रिल करके मलबा हटाया जा रहा है, फिर मशीन के जरिए पाईप को पुश किया जाता है.

उत्तराखंड सरकार में सेक्रेटरी डॉ. नीरज खैरवाल ने कहा...

"मशीन से पुश करने में केवल 5 मिनट लगते हैं, लेकिन पहले मैनुअली, अंदर का 1 मीटर मलबा हटाने में 4 से 5 घंटे भी लग सकते हैं और ऐसा भी संभव है कि आधे घंटे में हो जाए. ये अंदर के अवरोधों पर निर्भर करता है. मजदूरों को निकालने में कितना समय लगेगा इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता."

माइक्रो टनलिंग विशेषज्ञ क्रिस कूपर के अनुसार, कल रात काम बहुत अच्छा हुआ. 50 मीटर पार हो चुका है और अब लगभग 5-6 मीटर जाना बाकी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वर्टिकल ड्रिलिंग का काम जारी

मजदूरों को निकालने के लिए साथ-साथ प्लान B पर भी काम चल रहा है. इसमें पहाड़ी के ऊपर से मशीन के जरिए वर्टिकल ड्रिलिंग की जा रही है. कुल 86 मीटर की ड्रिलिंग होनी है, जिसमें से करीब 36 मीटर हो चुका है.

मजदूरों को निकालने की कोशिशों में तो अधिकारी जुटे हैं, लेकिन मौसम बड़ी चुनौती बन सकता है. मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. बारिश आती है तो वर्टिकल ड्रिलिंग के काम पर असर पड़ सकता है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते दिन देव दीपावली और गुरू नानक जयंती के मौके पर अपने ट्वीट में कहा कि आज जब हम देवी-देवताओं से प्रार्थना कर रहे हैं, मानवता के कल्याण की बात कर रहे हैं, तो हमें अपनी प्रार्थना में उन श्रमिक भाईयों को भी स्थान देना है, जो बीते करीब दो सप्ताह से उत्तराखंड की एक टनल में फंसे हुए हैं.

उन्होंने एक और ट्वीट में कहा कि सरकार और तमाम एजेंसियां मिलकर उन्हें संकट से बाहर निकालने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रही हैं, लेकिन इस राहत और बचाव अभियान को हमें बहुत सतर्कता से ही पूरा करना है.

आपको बता दें कि सिलक्यारा में सुरंग निर्माण के दौरान दिवाली के दिन ही 12 नवंबर को मजदूर टनल में फंस गए थे. अचानक टनल का एक हिस्सा ढह गया और 41 मजदूर उसी में फंस गए, तभी से उन्हें निकालने की कोशिशें जारी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT