Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘चौकीदार’ के साथ साथ ‘ठोंकीदार’ को भी है हटाना : अखिलेश यादव

‘चौकीदार’ के साथ साथ ‘ठोंकीदार’ को भी है हटाना : अखिलेश यादव

भाजपा हरियाणा में सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी: खट्टर

भाषा
न्यूज
Published:
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 
i
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि 'चौकीदार' के साथ साथ 'ठोंकीदार' को भी हटाना है। अखिलेश ने यहां एक चुनावी जनसभा में कहा, ‘‘पहले चाय वाला बनकर आये थे हमारे-आपके बीच में... अब चौकीदार बनकर आएंगे। इन पर कितना भरोसा करोगे।''

योगी पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री विधानसभा में कहते हैं कि कानून व्यवस्था ठीक करनी है तो ठोंक दो। पुलिस को नहीं समझ आता किसे ठोंक दें। वो जनता को ठोंक रही है और जनता को मौका मिलता है तो वह पुलिस को ठोंक रही है ।'' उन्होंने कहा कि संत कबीर नगर में सांसद और विधायक ठोंको नीति के तहत एक दूसरे को ठोंकने लगे। ''चौकीदार के साथ साथ ठोंकीदार को भी हटाने का काम करना है।''

इसके बाद झांसी में आयोजित एक जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश में भाजपा के मुख्यमंत्री एवं भाजपा की स्थानीय सांसद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमारा तो बाबाओं से भरोसा ही उठ गया है। एक ने विकास का भरोसा तोड़ा तो दूसरी ने गंगा मैया के नाम पर भरोसा तोड़ दिया। वह आज जीआईसी ग्राउंड पर सपा प्रत्याशी श्याम सुंदर सिंह के समर्थन में चुनावी सभा कर रहे थे।

अपनी सरकार के दौरान विकास कार्यों की चर्चा करते हुए यादव ने कहा कि हमारी सरकार में जनहित सबसे ज्यादा काम हुए हैं। पिछले दिनो यहां प्रधानमंत्री आये थे और उन्होंने कच्छ की विकास गाथा सुनाकर लोगों को लुभाया था। अब उनसे पूछना चाहिए कि पिछली भाजपा सरकार के दौरान पांच सालों में बुंदेलखंड का कितना विकास हो गया है।

जनसभा में बसपा प्रमुख मायावती, महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा और मायावती के भतीजे आकाश आनंद भी मौजूद थे।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT