Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019काशी राजपरिवार के किले में चोरी, राजकुमारी और उनके बेटों के खिलाफ नामजद FIR

काशी राजपरिवार के किले में चोरी, राजकुमारी और उनके बेटों के खिलाफ नामजद FIR

IPC की धारा 380, 454, 120-B के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है.

Afzal Rabbani
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>रामनगर किला</p></div>
i

रामनगर किला

(फोटोः क्विंट हिंदी)

advertisement

काशी के राजघराने (Kashi Royal Family) की लड़ाई एक बार फिर सामने आई है. एक समय था जब काशी राजघराने की मिसालें दी जाती थी, लेकिन समय अब बदल चुका है. रामनगर किले का विवाद किसी से छुपा नहीं है. राजकुमारी विष्णु प्रिया, राजकुमारी कृष्ण प्रिया और उनके दोनों बेटों वरद नारायण और बल्लभ नारायण के अलावा एक अज्ञात पर रामनगर थाने में चोरी समेत तीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है. IPC की धारा 380, 454, 120-B के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है.

क्या है पूरा मामला ?

रामनगर पुलिस के अनुसार रामनगर किले के सुरक्षाकर्मी राजेश कुमार शर्मा ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि 25 जून की सुबह किले की देख-रेख करने वाले कौशलेंद्र ने राजेश शर्मा को बताया कि किले के ड्योढ़ी पर बने एक कमरे, जिसमें महाराज अनंत नारायण सिंह का व्यक्तिगत सामान और महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट रखा हुआ था, उसका ताला टूटा हुआ दिखा और कमरे से सारा सामान गायब था. जिसके बाद आनन-फानन में इस बात की सूचना रामनगर थाने को दी गई. पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए नामजद FIR दर्ज की है.

FIR की कॉपी

(फोटोः क्विंट हिंदी द्वारा प्राप्त)

'हाई प्रोफाइल मामले की जांच में जुटी पुलिस'

रामनगर किले में जिस तरह से चोरी की गई है उसे देखकर यही लगता है कि गहरी साजिश का हिस्सा है चोरी. परिवार के सदस्यों के नाम से नामजद FIR की गई है. घटना 25 जून की है हाई प्रोफाइल मामला होने के चलते पुलिस ने किसी को कानों-कान भनक नहीं लगने दिया. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि राजकुमारी विष्णु प्रिया, राजकुमारी कृष्ण प्रिया और उनके दोनों बेटों वरद नारायण और बल्लभ नारायण किले में ही रहते हैं. कमरे का ताला तोड़कर सामान गायब करना सोची समझी साजिश का भी हिस्सा हो सकता है.

FIR की कॉपी

(फोटोः क्विंट हिंदी द्वारा प्राप्त)

'मामले की जांच के लिए आलाधिकारी किले के अंदर पहुंचे'

रामनगर राज परिवार का मामला होने के चलते काशी जोन के डीसीपी राम सेवक गौतम समेत एसीपी रामनगर समेत कई आलाधिकारी घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचे. दोनों पक्षों का बयान लेने के बाद पुलिस वापस लौट गई. पुलिस चोरी की घटना की जांच में जुटी हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT