advertisement
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन जिले में चोरी के आरोप में पकड़े गए एक युवक की मौत पर आदिवासी समाज के लेागों ने थाने में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ भी की. थाने में मौजूद पुलिस जवानों को भाग कर अपनी जान बचाना पड़ी.
जानकारी के मुताबिक, बिस्टान थाना क्षेत्र के झगड़ी घाट में हुई लूट की वारदात के आरोप में पुलिस ने पिछले दिनों खैरकुंडी गांव के 12 लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपियों में से एक की मौत होने की खबर पर आदिवासी समाज के लोग बिस्टान थाने पर आ जमा हुए और हंगामा शुरू कर दिया. भीड़ ने वाहनों में तोड़फोड़ की, पथराव किया और कुर्सियां उठाकर फेंकी. पुलिस जवानों ने भागकर अपनी जान बचाई.
खरगौन एसडीएम सत्येन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े हैं. उन्होंने यह भी बताया कि कुछ पुलिसकर्मियों को भी मामूली चोटों आई हैं.
मौके पर एसडीओपी, एसडीएम, तहसीलदार के अलावा और भी आला अधिकारी पहुंचे हैं. यहां अभी भी पुलिस और ग्रामीण आमने-सामने है. घटना होने से पूरा बाजार बंद हो चुका है.
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ ने ट्वीट पर इस मामले की जांच की मांग की है,
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)