Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पूर्व केंद्रीय मंत्री और BJP नेता विष्णुदेव साय ने अधिकारी को दी गालियां

पूर्व केंद्रीय मंत्री और BJP नेता विष्णुदेव साय ने अधिकारी को दी गालियां

Vishnudev Sai ने बाद में अपशब्द के लिए माफी भी मांगी है.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>BJP नेता विष्णुदेव साय ने 'क्रेडा' अधिकारी को दी गालियां, सिर कलम करने की धमकी</p></div>
i

BJP नेता विष्णुदेव साय ने 'क्रेडा' अधिकारी को दी गालियां, सिर कलम करने की धमकी

क्विंट हिंदी

advertisement

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय (Vishnudev Sai) का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पूर्व केंद्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) क्रेडा के अधिकारी सन्दीप बंजारे को फोन पर अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए सिर कलम करने की धमकी देते हुए देखे सुने जा रहे हैं. हालांकि बाद में उन्होंने अपशब्द के लिए माफी भी मांगी है.

सिर कलम करने की धमकी दी

यह वीडियो गुरुवार 25 अगस्त का है. पूर्व केंद्रीय मंत्री साय कुनकुरी विधानसभा के सराईटोला में छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी विभाग (CREDA) की तरफ से हाईमास्ट लाईट लगाए जाने के क्रम में तोड़े गए अटल चौक का मुआयना करने गए थे.

इस दौरान उन्होंने क्रेडा के जिला अधिकारी सन्दीप बंजारे से फोन पर बात की. बातचीत के दौरान उनके मुंह से अपशब्द तो निकले ही साथ ही साथ उन्होंने सिर कलम करने की धमकी भी दे डाली. इसका वीडियो शुक्रवार शाम से तेजी से वायरल हो रहा है. उनसे हमने फोन पर बात की तो उन्होंने हमारे सवालों का जवाब देते हुए कहा-

"माननीय अटल जी छग के निर्माता होने के साथ-साथ 3 बार के प्रधानमंत्री और भारत रत्न की उपाधि वाले महान नेता थे. उनकी प्रेरणा से हम सब राजनीति की राह में चले और आज हम जिस छत्तीसगढ़ में रह रहे हैं वो अटल जी की देन है"

उन्होंने आगे कहा कि "जब प्रदेश में हमारी सरकार थी तब सरकारी योजना के तहत उनके नाम से प्रत्येक गांव मे अटल चौक बनवाया गया था, यह सब जानते हैं. ऐसे विभूति की स्मृति को जान बूझकर तोड़ना अक्षम्य कृत्य है इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बाद में माफी मांगी

विष्णुदेव साय ने जब देखा कि मामला तूल पकड़ रहा है तो माफी मांंगना ठीक समझा. उन्होंने कहा कि "मुझे पता चला कि हाईमास्क लाईट लगाने के लिए हमारे बीजेपी कार्यकर्ता जो उपसरपंच हैं, वो चौक पर ही अपनी जमीन देने को तैयार थे, लेकिन इसके बावजूद रात को चौक पर लगाई गई अटल जी की मूर्ति को तोड़कर 3 टुकड़े कर दिए गए. यही सब जानकर मैं अपना आपा खो बैठा और मेरे मुंह से अपशब्द निकल गए."

"अपशब्द के लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं लेकिन अटल जी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकता. मेरे डिक्शनरी में अपशब्द है ही नहीं, यह सब जानते हैं और अगर मेरे मुंह से ऐसा निकला है तो आप समझ सकते हैं कि मेरे मन मे कितनी पीड़ा हुई होगी."

वहीं इस मामले में क्रेडा के अधिकारी सन्दीप बंजारे ने बताया कि अटल चौक हटाने की मांग को लेकर विवाद हुआ था, जिसपर अटल चौक को फिर से उसी स्थान पर स्थापित किया जा रहा है. विष्णुदेव साय की इस धमकी भरे वायरल वीडियो पर कांग्रेसी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने ट्वीट करके प्रदेश की सियासत गरम कर दी है. आरपी सिंह ने ट्वीट कर तंज कसते हुए कहा कि "नारंगी खटमलों के यही असली संस्कार हैं"

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT