advertisement
नानजिंग (चीन),1 अगस्त (आईएएनएस)| भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने बुधवार को पहले दौर में आसान जीत के साथ विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के महिला एकल के दूसरे दौर में जगह बना ली है। रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने इंडोनेशिया की फित्रियानी फित्रियानी को 21-14, 21-9 से मात दी।
उन्होंने 35 मिनट में यह मैच अपने नाम किया।
वर्ल्ड नंबर-3 सिंधु ने पहला गेम 21-14 से जीता। दूसरे गेम में भी उन्होंने 14-7 की बढ़त कायम कर ली थी और फिर 21-9 से गेम तथा मैच समाप्त कर दिया।
सिंधु ने इस जीत के साथ ही वर्ल्ड नंबर-41 फित्रियानी के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 5-0 कर लिया है।
(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)