advertisement
मुंबई, 6 फरवरी (आईएएनएस)| फिल्म 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' के निर्देशक श्री नारायण सिंह, वर्गीज कुरियन पर आधारित हिंदी फिल्म का निर्देशन करेंगे। कुरियन ने भारत के दूध उद्योग को बढ़ावा देने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया था, जिन्हें देश में दुग्ध क्रांति का जनक माना जाता है। बयान के मुताबिक, फिल्म को एकता कपूर के बालाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा जिसने किताब 'आई टू हैड अ ड्रीम' के लिए फिल्म अधिकार हासिल किए हैं। यह किताब कुरियन के जीवन को दर्शाती है।
एकता ने कहा, बालाजी ने हमेशा स्क्रीन पर दिलचस्प कहानियों को लाने का प्रयास किया है। डॉ. वर्गीज कुरियन की कहानी न केवल आकर्षक है बल्कि प्रेरक भी है। मैं इस कहानी के लिए श्री नारायण सिंह का साथ मिलने से खुश हूं।
सिंह ने कहा, फिल्म न केवल इस बारे में बात करेगी कि मुनाफे का और विशाल उद्यम का क्या महत्व है बल्कि जमीनी स्तर पर आम लोगों, विशेष रूप से महिलाओं को सशक्त बनाने में डॉ. कुरियन की भूमिका को दर्शाएगी। डॉ. कुरियन एक दूरदर्शी व्यवसायी और महान व्यक्ति थे। वह परमाणु इंजीनियरिंग का अध्ययन करना चाहते थे लेकिन डेयरी उद्योग का जिम्मा संभाला।
(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)