Home News Wayanad Accident: खाई में पलटी जीप, 9 महिला श्रमिकों की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल
Wayanad Accident: खाई में पलटी जीप, 9 महिला श्रमिकों की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल
वायनाड: दुर्घटना में मारे गए सभी लोग वायनाड जिले के थे. घायलों का वायनाड के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है.
क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
i
वायनाड: खाई में पलटी जीप, 9 महिला श्रमिकों की मौत, 5 लोग गंभीर रूप से घायल
(फोटो: द क्विंट)
✕
advertisement
केरल (Kerala) के वायनाड (Wayanad) जिले के मननथावाडी में शुक्रवार, 25 अगस्त को एक जीप के पलट कर 25 मीटर गहरी खाई में गिर गई जिसके बाद 9 महिलाओं की मौत हो गई और जीप के ड्राइवर समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
14 यात्रियों में अधिकतर महिलाएं थीं. मृतकों की पहचान थलप्पुझा के पास मक्कीमाला की रानी, शांति, चिन्नम्मा, लीला, राबिया, शीजा, शोभना, मैरी और वसंता के रूप में की गई है.
दुर्घटना शाम करीब साढ़े चार बजे थलप्पुझा में कन्नोथमाला के पास हुई है. इस जीप में मजदूर वर्ग के लोग सवार थे. हादसे में जीप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. गिरने के बाद गाड़ी दो हिस्सों में बंट गई, क्योंकि यह खाई चट्टानों और पत्थरों से भरी थी.
रिपोर्टों में कहा गया है कि दुर्घटना में मारे गए सभी लोग वायनाड जिले के थे. घायलों का वायनाड के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इस बीच, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कोझिकोड में मौजूद वन मंत्री एके ससींद्रन को दुर्घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है. सीएमओ के एक बयान में कहा गया है कि सीएम ने घायलों के इलाज सहित सभी उपायों के समन्वय और अन्य आवश्यक चीजों का ख्याल रखने के निर्देश दिए हैं.
वायनाड सांसद राहुल गांधी ने हादसे पर क्या कहा?
घटना के बाद वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि, "वायनाड के मननथावाडी में कई चाय बागान श्रमिकों की जीप दुर्घटना में जान चली गई, इस खबर से में दुखी हूं. जिला अधिकारियों से बात की है और त्वरित प्रतिक्रिया का आग्रह किया है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं."