advertisement
Wayanad Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: वायनाड (Wayanad) लोकसभा सीट से राहुल गांधी (कांग्रेस) (Rahul Gandhi (Congress)), एनी राजा (सीपीआई) (Annie Raja (CPI)) उम्मीदवार हैं.
कांग्रेस के वरिष्ठ राहुल गांधी ने तीन लाख 64 हजार वोटों से CPI की नेता एनी राजा को हराया है. दोनो के कुल वोट और प्रतिशत की बात करें तो राहुल गांधी को 6 लाख 47 हजार मत प्राप्त किया है, उनको 59 प्रतिशत वोट मिला है. CPI की नेता एनी राजा को कुल वोट 2 लाख 83 हजार वोट मिला है, ऐनी को 26 प्रतिशत वोट मिला है.
वायनाड (Wayanad) लोकसभा सीट पर 26 April को Phase 2 में चुनाव हुए. यहां से साल 2019 में कांग्रेस (Congress) से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जीते थे. उन्होंने सीपीआई (CPI) के पी.पी. सनीर (P.P. Suneer) को हराया था. वायनाड (Wayanad) में साल 2014 में कांग्रेस (Congress) के एम आई शनवास (M I Shanavas) ने सीपीआई (CPI) के सत्यन मोकेरी (Sathyan Mokeri) को हराया था.
वायनाड (Wayanad) लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला राहुल गांधी (कांग्रेस) (Rahul Gandhi (Congress)), एनी राजा (सीपीआई) (Annie Raja (CPI)) के बीच है.
वायनाड (Wayanad) लोकसभा सीट में माणंथवाडी, सुल्तानबथेरी, कालपेट्टा, तिरुवंबडी, एरणाड, नीलांबुर, वांडूर विधानसभा सीटें आती हैं.
वायनाड (Wayanad) लोकसभा सीट केरल (Kerala) की लोकसभा सीटों में से एक है.
राहुल गांधी को 408383 वोट मिले. (12:30 बजे तक के आंकड़ो के मुताबिक)
राहुल गांधी को 641725 वोट मिले. (4:11 बजे तक के आंकड़ो के मुताबिक)
लोकसभा चुनाव 2019 में NDA को 38.4% वोट और 351 सीट और UPA को 26.4% वोट और 90 सीटें मिली थीं.
लोकसभा चुनाव 2019 में कुल 69.5% वोट पड़े थे, जिसमें बीजेपी को 37.7%, कांग्रेस को 19.7%, टीएमसी को 4.1%, डीएमके को 2.3%, वाईएसआरसीपी को 2.6% वोट मिले थे. सीटों की बात करें तो बीजेपी को 303, कांग्रेस को 52, डीएमके को 23, टीएमसी को 22, वाईएसआरसीपी को 22, शिवसेना को 18, जेडीयू) को 16, बीजेडी को 12 और बीएसपी को 10 सीट मिली थी.
लोकसभा चुनाव 2014 में NDA को 38.9% वोट और 336 सीट और UPA को 23.3% वोट और 59 सीट मिली थी.
साल 2014 के चुनाव में 66.4% वोट पड़े थे. तब बीजेपी को 31.3% वोट के साथ 282 सीट, कांग्रेस को 19.5% वोट के साथ 44 सीट, एडीएमके को 3.3% वोट के साथ 37 सीट और टीएमसी को 3.9% वोट के साथ 34 सीट मिली थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)