Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली- NCR में बारिश ने बढ़ाई ठंड, उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर

दिल्ली- NCR में बारिश ने बढ़ाई ठंड, उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर

गुरुवार को दिल्ली का वायु गणवत्ता सूचकांक 318 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में है.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>शीत लहर से उत्तर भारत में बढ़ी ठंड, दिल्ली NCR में बारिश की उम्मीद</p></div>
i

शीत लहर से उत्तर भारत में बढ़ी ठंड, दिल्ली NCR में बारिश की उम्मीद

(फोटो-पीटीआई)

advertisement

राजधानी दिल्ली (Delhi) और उत्तर भारत के इलाकों पिछले कई दिनों से ठंड का कहर जारी है. अभी कुछ दिनों तक राहत नहीं मिलने वाली है. दिल्ली और एनसीआर में सुबह से हो रही बारिश की वजह से ठंड और बढ़ गई है.

वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गुरुवार, 3 जनवरी की सुबह 318 (बहुत खराब श्रेणी में) है.

उम्मीद जताई जा रही है कि राजधानी में ठंड बढ़ सकती है. आईएमडी के मुताबिक गुरुवार को दिन में घने बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं चलती रहेंगी.

देश के कई इलाकों में बारिश की उम्मीद

SkymetWeather की रिपोर्ट के मुताबिक चक्रवाती तूफान का असर पाकिस्तान के मध्य इलाकों और इसके बगल में स्थित पंजाब और उत्तर पश्चिमी राजस्थान पर हो रहा है. इसी के साथ अरब सागर की ओर से सर्द हवाएं भी मौसम में बदलाव ला रही हैं. इसका असर दिल्ली और आसपास के इलाकों पर भी देखने को मिला है.

चंडीगढ़ में भी गुरुवार, 3 फरवरी को बारिश की उम्मीद है, यहां का न्यूनतम टेम्प्रेचर 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम टेम्प्रेचर 18 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना जताई गई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग के मुताबिक फरवरी 2022 के दौरान पूर्वोत्तर भारत के पूर्वी हिस्से, दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत और मध्य भारत के दक्षिणपूर्वी हिस्से को छोड़कर, टेम्प्रेचर सामान्य से अधिक होने की उम्मीद है.

सर्द हवाओं से उत्तर पश्चिम भारत में बढ़ सकती है ठंड

रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा से आने वाली सर्द हवाएं उत्तर पश्चिम भारत के इलाकों में असरदार साबित होंगी, जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है और एक बार फिर से ठंड में बढ़ोतरी के आसार हैं.

4 से 7 फरवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट की उम्मीद है.

मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब के कुछ इलाकों में सामान्य से अधिक बारिश होने की उम्मीद है, वहीं उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में सामान्य या उससे कम बारिश होने की संभावना है.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मिनिमम टेम्प्रेचर 14 डिग्री सेल्सियस और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 30 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार, 3 फरवरी को पटना में मिनिमम टेम्प्रेचर 9 डिग्री सेल्सियस और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Feb 2022,08:38 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT