advertisement
राजधानी दिल्ली (Delhi) और उत्तर भारत के इलाकों पिछले कई दिनों से ठंड का कहर जारी है. अभी कुछ दिनों तक राहत नहीं मिलने वाली है. दिल्ली और एनसीआर में सुबह से हो रही बारिश की वजह से ठंड और बढ़ गई है.
उम्मीद जताई जा रही है कि राजधानी में ठंड बढ़ सकती है. आईएमडी के मुताबिक गुरुवार को दिन में घने बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं चलती रहेंगी.
SkymetWeather की रिपोर्ट के मुताबिक चक्रवाती तूफान का असर पाकिस्तान के मध्य इलाकों और इसके बगल में स्थित पंजाब और उत्तर पश्चिमी राजस्थान पर हो रहा है. इसी के साथ अरब सागर की ओर से सर्द हवाएं भी मौसम में बदलाव ला रही हैं. इसका असर दिल्ली और आसपास के इलाकों पर भी देखने को मिला है.
चंडीगढ़ में भी गुरुवार, 3 फरवरी को बारिश की उम्मीद है, यहां का न्यूनतम टेम्प्रेचर 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम टेम्प्रेचर 18 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना जताई गई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा से आने वाली सर्द हवाएं उत्तर पश्चिम भारत के इलाकों में असरदार साबित होंगी, जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है और एक बार फिर से ठंड में बढ़ोतरी के आसार हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब के कुछ इलाकों में सामान्य से अधिक बारिश होने की उम्मीद है, वहीं उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में सामान्य या उससे कम बारिश होने की संभावना है.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मिनिमम टेम्प्रेचर 14 डिग्री सेल्सियस और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 30 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार, 3 फरवरी को पटना में मिनिमम टेम्प्रेचर 9 डिग्री सेल्सियस और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)