advertisement
बैलगाड़ी के काफिले की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटो के आधार पर दावा किया जा रहा है कि दिल्ली सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन में अब छोटे-छोटे गांवों से भी लोग पहुंचने लगे हैं. वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि फोटो 2 साल पुरानी है और इसका किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है.
दावा ये थप्पड़ है गोदी मीडिया के मुंह पर..देश के सबसे पिछड़े गांवों तक भी किसानों का इन्कलाब पहुंच गया है.. फोटो के साथ शेयर किया जा रहा कैप्शन है -
फोटो फेसबुक पर भी इसी दावे के साथ वायरल है
वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें पत्रिका वेबसाइट पर 13 सितंबर, 2018 की एक रिपोर्ट में यही फोटो मिली. रिपोर्ट से पता चलता है कि बालाघाट में युवा कांग्रेस व एनएसयूआई ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में प्रदर्शन किया था.
मतलब साफ है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ निकाली गई यूथ कांग्रेस की बैलगाड़ी रैली की फोटो को किसान आंदोलन से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)